Railway WhatsApp Number: रेलवे की वॉट्सऐप सर्विस से यात्रा हुई आसान, एक क्लिक में मिलेगी पूरी जानकारी
अब रेलवे से जुड़ी कई सेवाएं वॉट्सऐप की मदद से भी प्राप्त की जा सकती हैं। वॉट्सऐप पर पीएनआर स्टेटस ट्रेन का लाइव स्टेटस फूड ऑर्डर ट्रेन टिकट बुकिंग ट्र ...और पढ़ें

रेलवे ने जारी किया नंबर:
-
वॉट्सऐप रेलोफाई चैटबोट के आधार पर कार्य करता है। रेलवे की वॉट्सऐप सेवा के लिए 98811-93322 को सेव करना होगा। -
नंबर सेव करने के बाद मोबाइल में वॉट्सऐप को ओपन करना है। वॉट्सऐप ओपन करने के बाद इस चैटबोट के मैसेज बॉक्स में जाकर आपको अंग्रेजी में एचआई (Hi) लिखना होगा। -
कुछ देर बाद एक मैसेज आएगा, जिसमें यहां पीएनआर स्टेटस, फूड ऑर्डर, ट्रेन स्टेटस जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे। -
इन विकल्पों में फूड इन ट्रेन, मेरी ट्रेन कहां है, कंफर्म ट्रैवल गारंटी, बुक रिटर्न टिकट, ट्रेन शिड्यूल, कोच पोजिशन व ट्रेन यात्रा के दौरान शिकायत दिखाई देंगे। -
सेलेक्ट सर्विस में जाकर विकल्प का चयन कर आगे की प्रक्रिया को अपना कर लिंक पर क्लिक करने से आगे बढ़ेंगे।
कोहरे में ट्रेनों की स्पीड घटी, घंटों देरी से चल रही
कोहरे में ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ रहा है। इंजन चालकों के अनुसार, कोहरा के कारण कम स्पीड में ट्रेनें चलाई जा रही है। 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की जगह 60 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से संचालन किया जा रहा है। दिल्ली से चलकर भागलपुर आने वाली विक्रमशिला सुबह 8:15 बजे से करीब ढाई घंटे की देरी से 10:38 पर आई।
कानपुर से भागलपुर तक शुरू हुई कुम्भ स्पेशल चार घंटे की अधिक देरी से आई। ट्रेन का भागलपुर पहुंचने का समय सुबह 9:15 बजे है। दिल्ली से आने वाली गरीब रथ 150 मिनट की देरी से दोपहर 1:36 बजे आई।
पुरानी दिल्ली से गुवाहाटी की ओर जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल सोमवार शाम 7:20 पर आने वाली ट्रेन आठ घंटे की देरी से मंगलवार तड़के 3:27 बजे यहां पहुंची।
प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में 140 बेटिकट पकड़े गए
मंगलवार को एसीएम, मालदा के नेतृत्व में भागलपुर स्टेशन पर प्लेटफॉर्म व यात्रा टिकट को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया। 140 लोगों को बिना टिकट के पकड़ा गया। पकड़े गए लोगों से 96 हजार 170 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
हापा-नहारलागुन स्पेशल ट्रेन के संचालन में बदलाव:
- नवगछिया होकर चलने वाली 09525/26 हापा-नहारलागुन स्पेशल ट्रेन के संचालन में बदलाव किया गया है।
- राजकोट से 15, 29 जनवरी और 5 व 12 फरवरी को नहीं चलेगी।
- साथ ही नहारलागुन से 18 जनवरी और 1, 8 व 15 फरवरी को नहीं चलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।