Railway Recruitment: RRC NCR स्पोर्ट्स कोटा भर्ती के लिए आज से करें आवेदन, 10th से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते हैं अप्लाई
नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत 41 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है। भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 या उससे पहले पूरी की जा सकती है। फॉर्म भरने के लिए एकेडमिक क्वालिफिकेशन की प्रतियां डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट स्पोर्ट्स अचीवमेंट का प्रूफ एससी/ एसटी सर्टिफिकेट आदि की आवश्यकता होगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, उत्तर मध्य रेलवे (RRC NCR Prayagraj) की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 8 जनवरी 2025 से शुरू होकर निर्धारित अंतिम तिथि 7 फरवरी 2025 रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी रेलवे में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से आरआरसी प्रयागराज की ऑफिशियल वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
10th से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का न्यूनतम 10वीं/ 12वीं/ ITI/ ग्रेजुएशन पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने स्पोर्ट्स में भी निर्धारित पात्रता हासिल की हो। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
- आरआरसी एनसीआर भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrcpryj.org पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको "ONLINE FORM" लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको "New Registration" लिंक पर क्लिक करके बेसिक डिटेल दर्ज करके पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य सभी डिटेल दर्ज करके अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- अंत में पदानुसार निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
Railway NCR RRC Prayagraj Vacancy 2025 Application Form link
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अन्य सभी वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपये शुल्क के रूप में जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ महिला/ अल्पसंख्यक- एवं आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है। एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को एकेडमिक क्वालिफिकेशन की सभी प्रतियां, डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स अचीवमेंट का प्रूफ, एससी/ एसटी सर्टिफिकेट आदि की आवश्यकता होगी। फॉर्म की हार्ड कॉपी ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद भेजने की आवश्यकता नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।