Mahakumbh 2025 में PM मोदी और सीएम योगी संग सेल्फी लेने का दिखा क्रेज, बेहद आकर्षक है कटआउट
Mahakumbh 2025 आधी रात से ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में विभिन्न रास्तों से प्रवेश करने लगे और संगम पर भीड़ बढ़ने लगी थी। हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के घोष के बीच स्नान शुरू हुआ तो सुबह का उजाला होते होते संगम नोज स्नानार्थियों से पट गया। वहीं लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों संग सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ दिखाई दी।

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर सोमवार को संगम तट पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान लोगों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों संग सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ दिखाई दी। नंदी द्वार पर लगे कट आउट के साथ तस्वीरें खिंचाने और सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा रही।
भीड़ में महिलाओं और युवकों की संख्या अधिक रही। मध्य प्रदेश के उज्जैन से आए ब्रजेश शर्मा ने कहा कि वे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों के ही प्रशंसक हैं। इस तस्वीर ने उन्हें आकर्षित कर दिया। पूरे परिवार ने सेल्फी ली और फोटो खिंचाई है। उन्होंने कहा कि यहां महाकुंभ मेले में अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं।
लोगों ने की व्यवस्थाओं की तारीफ
इसके अलावा महाराष्ट्र के पूना से महाकुंभ मेला में स्नान करने आईं सुगंमा ढिप्पो ने कहा कि यहां महाकुंभ मेले में काफी अच्छी व्यवस्थाएं हैं। नंदी द्वार पर पीएम मोदी और सीएम योगी की काफी आकर्षक तस्वीर देखी तो उनके संग सेल्फी ली।

यह भी पढ़ें: योगी का बुलडोजर और महाकुंभ की आस्था... 800 KM दूर से खिंचे चले आए श्रद्धालु; मोदी और यूपी CM को लेकर क्या कहा?
पूरे परिवार संग ली सेल्फी
दिल्ली से आई सुनीता स्वामी ने कहा कि दोनों नेताओं का आकर्षक कट आउट देखकर खुद को सेल्फी लेने से रोक नहीं सकीं। उन्होंने पूरे परिवार संग सेल्फी ली। इसके साथ ही कौशांबी से आए मनोज कुमार सिंह ने दोनों नेताओं के कट आउट के साथ फोटो क्लिक कराई।

आज से महाकुंभ मेले की शुरूआत
मनोज कुमार सिंह ने मेले और स्नान की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। मनोज ने कहा कि सरकार ने महाकुंभ में काफी अच्छी व्यवस्था की है। यहां आकर मन एकदम प्रसन्न हो गया। आपको बता दें कि आज यानी कि सोमवार से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है। इसका समापन फरवरी में महाशिवरात्रि के मौके पर होगा।

सीएम योगी ने दी बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर पौष पूर्णिमा की बधाई दी। बता दें, आधी रात से ही श्रद्धालु मेला क्षेत्र में विभिन्न रास्तों से प्रवेश करने लगे और संगम पर भीड़ बढ़ने लगी थी। हर-हर गंगे और जय गंगा मैया के घोष के बीच स्नान शुरू हुआ तो सुबह का उजाला होते होते संगम नोज स्नानार्थियों से पट गया। संगम क्षेत्र में सोमवार से ही माह भर का कल्पवास भी प्रारंभ हो गया।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ''विश्व के विशालतम आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक समागम 'महाकुम्भ' का आज से तीर्थराज प्रयागराज में शुभारंभ हो रहा है। अनेकता में एकता की अनुभूति के लिए, आस्था एवं आधुनिकता के संगम में साधना एवं पवित्र स्नान के लिए पधारे सभी पूज्य सन्तों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत है। मां गंगा आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। महाकुंभ प्रयागराज के शुभारंभ एवं प्रथम स्नान की मंगलमय शुभकामनाएं। सनातन गर्व-महाकुम्भ पर्व।''

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।