Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahakumbh 2025: एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने संभाली सुरक्षा की कमान, पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र में क‍िया भ्रमण

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 07:14 PM (IST)

    Mahakumbh 2025 आज यानी क‍ि सोमवार से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है। ये भव्‍य आयोजन 45 द‍िनों तक चलेगा। महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम देखने को मिले। एडीजी भानु भास्कर डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।

    Hero Image
    महाकुंभ में एडीजी, डीआईजी और एसएसपी ने संभाली सुरक्षा की कमान।

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम देखने को मिले। पूरे मेला क्षेत्र में डेप्लॉय किए गए 50 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद रहे। वहीं एडीजी भानु भास्कर, डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने ग्राउंड जीरो पर उतरकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार ने व्यापक तैयारियां की हैं। पहले दिन इसकी झलक भी देखने को मिली, जब पूरे मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए। वहीं आला अधिकारी भी हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए ग्राउंड पर दिखाई दिए।

    एडीजी ने श्रद्धालुओं से की बातचीत

    एडीजी वैभव कृष्ण ने पूरे मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया और जगह-जगह पर श्रद्धालुओं से बातचीत भी की कि कहीं उन्हें कोई समस्या तो नहीं आ रही है। इतना ही नहीं, उन्होंने संगम नोज पर वॉच टॉवर पर चढ़कर ऊंचाई से श्रद्धालुओं के लिए किए गए प्रबंधों और सुरक्षा व्यवस्था का भी मुआयना किया।

    ज‍िम्‍मेदार अधि‍कार‍ियों ने क‍िया मुआयना

    वहीं दूसरी तरफ, डीआईजी महाकुम्भ वैभव कृष्ण और एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी घोड़ों पर सवार होकर काफी देर तक सुरक्षा का मुआयना करते रहे। यही नहीं, एसएसपी राजेश द्विवेदी तो सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए संगम नोज पर गंगा में ही उतर गए।

    यह भी पढ़ें: आसमान से Mahakumbh मेले की न‍िगरानी करेगी पुल‍िस, कोई भी संद‍िग्‍ध द‍िखा तो खैर नहीं; सिक्योरिटी के हैं खास इंतजाम

    सीएम ने सुरक्षि‍त माहौल बनाए रखने का दिया न‍िर्देश

    सभी अधिकारियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में अधिकारियों ने खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालकर महाकुम्भ के पहले दिन श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बना दिया।

    बटालियन लेकर निकले मेला अधिकारी

    मेला अधिकारी विजय किरण आनंद भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आए। वो खुद एक बटालियन को लीड करते हुए संगम नोज पर पहुंचे और वहां तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यही नहीं, उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने सेक्टर में बने घाटों पर सभी तरह की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

    45 दिनों तक रहें सक्र‍िय

    उन्होंने पूरी मेला टीम को लगातार 45 दिन तक पूरी मुस्तैदी से कार्य करने के लिए इंस्पायर किया और सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी श्रद्धालु को कहीं भी कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। आपको बता दें क‍ि आज यानी क‍ि सोमवार से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो चुकी है। ये भव्‍य आयोजन 45 द‍िनों तक चलेगा।

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ी; एक-एक वाहन की हो रही जांच

    comedy show banner
    comedy show banner