आसमान से Mahakumbh मेले की निगरानी करेगी पुलिस, कोई भी संदिग्ध दिखा तो खैर नहीं; सिक्योरिटी के हैं खास इंतजाम
ड्रोन के अलावा एआइ से युक्त सीसीटीवी कैमरों से महाकुंभ मेले पर नजर रखी जाएगी। बख्तरबंद गाड़ियों पर अत्याधुनिक असलहों से लैस जवान किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम रहेंगे जो लगातार अगल-अलग मार्गों पर भ्रमणशील रहेंगे। एंटी सबोटाज की टीम भी प्रमुख स्थानों भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच करती रहेगी। महाकुंभ मेले को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। दिव्य और भव्य महाकुंभ को सुरक्षित महाकुंभ बनाने के लिए सभी प्रवेश मार्गों पर नाकाबंदी कर दी गई है। महाकुंभ के प्रवेश मार्ग पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। साथ ही पांच बज्र वाहन और पांच एंटी सबोटाज की टीम को भी तैनात किया गया है।
सिविल पुलिस के अलावा ट्रैफिक पुलिस के जवान भी लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए यातायात को सुगम बनाए रखा जा सके। महाकुंभ मेला क्षेत्र में स्नानार्थियों के आगमन के लिए सात मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसमें जौनपुर, वाराणसी, मीरजापुर, रींवा, कानपुर-फतेहपुर, कौशांबी और लखनऊ-प्रतापगढ़ मार्ग हैं।
भीड़ प्रबंधन पर दिया जा रहा जोर
इन सभी मार्गों का आठ जिलों से संपर्क है। ऐसे में प्रयागराज कमिश्नरेट के अलावा दूसरे जनपदों के पुलिस अधिकारियों से समन्वय बनाकर सुरक्षा, यातायात, भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया जा रहा है। हाईवे पर पड़ने वाले पुलिस थानों पर पहले ही मेडिकल सहित दूसरी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है।
13 को है पहला स्नान
सोमवार को मकर संक्रांति का पहला मुख्य स्नान पर्व है, लेकिन श्रद्धालुओं और कल्पवासियों का आगमन अभी से आरंभ हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि मेला क्षेत्र के सभी प्रवेश मार्गों पर आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की निगरानी ड्रोन के माध्यम से की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025 में पहली बार यूपी टूरिज्म करेगा ड्रोन शो, संगम नोज पर दिखेगा अद्भुत नजारा
तेज कर दी गई है चेकिंग
इसके अलावा एआइ से युक्त सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी। बख्तरबंद गाड़ियों पर अत्याधुनिक असलहों से लैस जवान किसी भी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं, जो लगातार अगल-अलग मार्गों पर भ्रमणशील रहेंगे। एंटी सबोटाज की टीम भी प्रमुख स्थानों, भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में संदिग्ध वस्तुओं की जांच करती रहेगी। प्रयागराज की समीपवर्ती जिले में भी बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग तेज कर दी गई है।
संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी जा रही नजर
महाकुंभ मेले के सभी प्रवेश मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की अलग-अलग तरीके से जांच और निगरानी की जा रही है। जोन के सभी जनपद की पुलिस को इसके संबंध में निर्देश दिए गए हैं। श्रद्धालुओं को सड़क मार्ग पर कोई असुविधा न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। - भानु भास्कर, एडीजी जोन व नोडल महाकुंभ मेला
13 से शुरू हो रहा महाकुंभ
आपको बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरूआत हो रही है। ऐसे में यहां पर लगभग पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं। इस साल 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।