महाकुंभ मेला में तैनात हुए एंटी ड्रोन सिस्टम, डीजीपी बोले- जल, थल व नभ में सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार
महाकुंभ मेला की सुरक्षा में पहली बार एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं। ये चार अलग-अलग एंटी ड्रोन सिस्टम मेला संपन्न होने तक 24 घंटे एक्टिव रहेंगे और मेला क्षेत्र में बिना अनुमति आसमान में किसी भी ड्रोन को मंडराने नहीं देंगे। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा प्राथमिकता है और इसके लिए जल थल व नभ में सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ मेला की सुरक्षा में पहली बार तैनात किए गए एंटी ड्रोन सिस्टम 10 जनवरी से काम करना शुरू कर देगा। चार अलग-अलग एंटी ड्रोन सिस्टम मेला संपन्न होने तक 24 घंटे एक्टिव रहेंगे। यह सिस्टम मेला क्षेत्र में बिना अनुमति आसमान में किसी भी ड्रोन को यह मंडराने नहीं देगा। पलभर में ही उसे निष्क्रिय कर देगा।
प्रत्येक श्रद्धालु की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए जल, थल व नभ में सुरक्षा का चक्रव्यूह तैयार है। शनिवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने पत्रकारों से ये बातें कहीं।
सतर्कता और तत्परता रखे पुलिस
इसके पहले डीजीपी प्रशांत कुमार ने वीआईपी घाट, संगम क्षेत्र, पुलिस लाइन और मेला परिसर के अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा। बोट से संगम नोज, किला घाट समेत अन्य घाटों का निरीक्षण भी किया।
पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता और तत्परता बनाए रखें। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस लाइन का दौरा करते हुए डीजीपी ने जवानों को निर्देश दिया कि वे मेला क्षेत्र में अपनी ड्यूटी के दौरान संवेदनशील रहें और श्रद्धालुओं के प्रति शालीन व्यवहार करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जाए।
एसएसपी के अस्थायी कुंभ कार्यालय का उद्घाटन
निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने अधिकारियों से मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन और अन्य निगरानी उपकरणों के संचालन की जानकारी ली। उन्होंने मेला क्षेत्र में बनाए गए मेला एसएसपी के अस्थायी कुंभ कार्यालय का उद्घाटन भी किया।
डीजीपी के सामने एटीएस के जवानों ने संगम नोज पर मॉक ड्रिल, आपात स्थितियों से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन किया। इस दौरान एडीजी भानु भास्कर, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, एसएसपी महाकुंभ राजेश द्विवेदी आदि रहे।
इस बार 40 प्रतिशत अधिक सुरक्षा प्रबंध
अंतरराज्यीय बॉर्डरों पर भी चेक प्वाइंट पर हो रहा काम डीजीपी ने कहा कि अंतरराज्यीय बॉर्डरों पर भी महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर चेक प्वाइंट पर काम हो रहा है। पिछले कुंभ के मुकाबले इस बार 40 प्रतिशत अधिक सुरक्षा प्रबंध हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।