Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: 'प्रयागराज में सड़कों पर कहीं गंदगी ना हो...', महाकुंभ को लेकर मंत्री एके शर्मा ने दिए निर्देश

    Updated: Sat, 04 Jan 2025 10:16 PM (IST)

    महाकुंभ (Maha Kumbh) की तैयारियों को लेकर उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अहम निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रयागराज में मुख्य मा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज में स्वच्छता को लेकर निर्देश दिए। (तस्वीर जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने नगरीय निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज में मुख्य मार्गों से लेकर अंदरूनी सड़कों पर कहीं भी कूड़ा न दिखाई दे। उन्होंने कहा है कि अधिकारी स्वयं दौरा करके सभी मार्गों का निरीक्षण कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि कहीं अगर गड्ढा दिखाई देता है तो तत्काल उसे भरा जाए और स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए। उन्होंने अयोध्या, काशी, विंध्याचल व चित्रकूट धाम सहित अन्य प्रमुख धार्मिक स्थलों के भी सुंदरीकरण के निर्देश दिए हैं।

    मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश

    शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने महाकुंभ नगर में स्वच्छता व्यवस्था व नगरीय निकाय के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर विकास विभाग के उच्च अधिकारियों, नगर आयुक्तों, नगर पालिका परिषदों व नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों से कहा कि महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

    इनमें से बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के बाद प्रयागराज के अलावा अन्य जिलों में स्थित धार्मिक स्थलों का भी भ्रमण करेंगे, इसलिए प्रदेश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सफाई व सड़कों की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने प्रयागराज व कुंभ तीर्थ क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण रोकथाम के भी निर्देश दिए।

    शहर में जल निकासी की समस्या ना रहे- मंत्री

    उन्होंने कहा कि प्रयागराज सहित सभी धार्मिक स्थलों पर कोई नाली या सीवर बंद न हो और जल निकासी की समस्या न रहे। नए निर्माण करने वाली संस्थाएं अगर कहीं मलबा छोड़ गई हैं तो उसे तत्काल हटाया जाए।

    उन्होंने प्रयागराज के नगर आयुक्त से कहा कि सभी प्रकार के सामान व मानव बल की उपलब्धता मुख्यालय से समय रहते करा लें। नए कार्य न किए जाएं, विशेषकर जल निगम द्वारा खुदाई इत्यादि के कार्य अगर हो रहे हैं तो उन्हें फिलहाल रोक दिया जाए।

    अधिकारी पार्षदों के साथ मिलकर कार्य करें। स्ट्रीट लाइटों का निरीक्षण कराकर उन्हें दुरुस्त कर लिया जाए। ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की जाए। उन्होंने रेलवे-स्टेशनों व बस अड्डों के पास अस्थायी आश्रय स्थल बनाने के निर्देश दिए हैं। नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है, इसलिए अधिकारी निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को सर्दी से बचाने के लिए आश्रय स्थलों का उचित व्यवस्थापन और अलाव की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ और प्राण प्रत‍िष्‍ठा जैसे आयोजनों ने Memorial Tourism को क‍िया पीछे, मजबूत हो रही UP की इकोनॉमी