Maha Kumbh 2025 में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर चौकसी बढ़ी; एक-एक वाहन की हो रही जांच
Maha Kumbh Mela 2025 को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत किया गया है। सीमाओं पर चौकसी बढ़ाने के साथ ही वाहनों की जांच हो रही है। वहीं संदिग्धों की भी तलाशी ली जा रही है। होटल लॉज धर्मशालाओं की जांच की जा रही है। रेलवे बस स्टेशन एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस बल तैनात है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Maha Kumbh Mela 2025 महाकुंभ को लेकर रविवार सुबह से जिले में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जनपद की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है। वाहनों की जांच-पड़ताल के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी की जा रही है।
जिले की सीमाओं पर पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। मुख्य प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेडिंग की गई है, जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी वाहनों और व्यक्तियों की गहन जांच कर रहे हैं। सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
लालगोपालगंज, मऊआइमा, बरौत, बुढ़िया का इनारा फूलपुर, नारीबारी, मांडा, पूरामुफ्ती के पास बैरीकेडिंग की गई है। यहां वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच और यात्रियों की पहचान सत्यापित की जा रही है। सुरक्षाकर्मी वाहनों की तलाशी ले रहे हैं और जब यह सुनिश्चित हो जाता है कि कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं है तो वाहनों को आगे बढ़ाया जाता है। इसके अलावा अतिरिक्त चेक प्वाइंट पर पुनः जांच की जा रही है।
Maha Kumbh Mela 2025 में लगे रंग बिरेंगे तम्बू। जागरण
इसे भी पढ़ें- महाकुम्भ में प्रवाहित हो रही त्याग, संयम और संकल्प की त्रिवेणी; कल्पवास कर रहे लाखों कल्पवासी बन रहे साक्षी
होटलों, लाजों व धर्मशालाओं को भी खंगाला जा रहा
होटलों, लाजों और धर्मशालाओं में जांच अभियान तेज कर दिया गया है। रेलवे, बस स्टेशन के साथ ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सार्वजनिक स्थानों पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया है। थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में होटलों, लाजों व धर्मशालाओं की निरंतर जांच पड़ताल करें। वहीं, जगह-जगह वाहनों की जांच भी की जा रही है।
रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है। झोले, बैग आदि की तलाशी ली जा रही है। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जाता रहा है। बम निरोधक दस्ते और डाग स्क्वायड भी जगह-जगह जांच पड़ताल कर रहे हैं। एलआइयू की टीम भी लगी हुई है।
महाकुंभनगर के त्रिवेणी मार्ग पर निरीक्षण करते मेलाधिकारी विजय किरन आनंद व डीआइजी कुंभ वैभव कृष्ण। सौजन्य-पुलिस
इसे भी पढ़ें- पौष पूर्णिमा स्नान और मकर संक्रांति के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, वाहनों के लिए डायवर्जन और पार्किंग व्यवस्था प्रस्तावित
रेलवे स्टेशन जाने वालों मार्गों पर बैरीकेडिंग
प्रयागराज जंक्शन के सिविल लाइंस साइड की तरफ बैरीकेडिंग कर दी गई है। बिजली घर चौराहे पर बैरीकेडिंग किए जाने की वजह से कोई वाहन नवाब युसूफ रोड पर नहीं जा पा रहा है। इसी प्रकार खरबंदा मार्केट के पास, सिविल लाइंस थाने के पास, पानी की टंकी, नगर निगम के पास बैरीकेडिंग की गई है। इसी प्रकार प्रयागराज जंक्शन के लीडर रोड की तरफ भी कई जगह बैरीकेडिंग की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।