Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बहन ने डांटा तो नाराज किशोर ने नदी में लगा दी छलांग, इस बात पर हो रही थी लड़ाई

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 01:37 PM (IST)

    प्रयागराज में एक किशोर ने अपनी बहन द्वारा टीवी देखने से मना करने पर टोंस नदी में छलांग लगा दी। किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि किशोर सुबह स्कूल जाने की तैयारी करने के बजाय टीवी देख रहा था तभी उसकी बड़ी बहन ने उसे डांट लगाई थी।

    Hero Image
    नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।

    संवाद सूत्र, भीरपुर (प्रयागराज)। प्रयागराज में सोमवार को दीदी की डांट से नाराज एक किशोर ने नदी में छलांग लगा दी। दीदी ने किशोर को टीवी देखने से मना किया था।

    करछना थाना क्षेत्र के कटका गांव स्थित टोंस नदी में बने पुल पर सोमवार सुबह लोगों में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक किशोर दौड़ता हुआ पहुंचा और पुल से टोंस नदी में छलांग लगा दी। शोर शराबा सुनकर नीचे मौजूद नाविक जब तक पहुंचे, किशोर पानी में डूब चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, कटका गांव निवासी लल्लू राम विश्वकर्मा का 14 वर्षीय बेटा सोनू विश्वकर्मा कक्षा 9वीं का छात्र था। सोमवार सुबह सोकर उठने के बाद वह विद्यालय जाने की तैयारी करने के बजाय टीवी देख रहा था। बार-बार बुलाने के बावजूद भी वह टीवी बंद नहीं कर रहा था, जिससे विवश होकर बड़ी बहन रोशनी विश्वकर्मा ने टीवी बंद कर उसे डांट दिया।

    दीदी ने डांटा तो गुस्सा होकर छलांग लगा दी

    थोड़ी देर बाद सोनू घर से निकला और गांव के पास में स्थित पुल पर से नदी में छलांग लगा दी। किशोर को नदी में कूदता देख मार्ग से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ जुट गई। नाविको के पहुंचने से पहले वह पानी में समा चुका था। सूचना होने पर ग्राम प्रधान पवन निषाद कई लोगों के साथ मौके पर पहुंचे।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ में उमड़े नागाओं का रहस्य! एमटेक और पीएचडी डिग्री होल्डर भी बने नागा, सात घरों में भिक्षा मांगने की छूट, वरना…

    एक घंटे के बाद पुलिस ने किशोर का शव बरामद किया

    इसके बाद घटना की जानकारी फोन के माध्यम से पुलिस प्रशासन को दी गई। पानी में जाल तथा कटिया डालकर खोजबीन करना शुरू हुआ। लगभग 1 घंटे बाद पानी में डूबे किशोर को बरामद कर लिया गया, लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं।

    सोनू की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

    सूचना पर मृतक किशोर के घर वाले मौके पर पहुंचे। सोनू की मौत के बाद परिजनों में रोना-पीटना मच गया। चौकी प्रभारी भीरपुर अमित कुमार सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

    तीसरे नंबर का बेटा था सोनू

    लल्लू राम विश्वकर्मा मजदूरी का काम करते हैं। तीन बेटा व दो बेटियों में सोनू विश्वकर्मा तीसरे नंबर का लड़का था। सोनू की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

    इसे भी पढ़ें- प्रयागराज से चंडीगढ़-गुवाहाटी समेत छह शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान, एलाइंस एयर ने पेश किया प्रस्ताव