प्रयागराज से चंडीगढ़-गुवाहाटी समेत छह शहरों के लिए शुरू होगी उड़ान, एलाइंस एयर ने पेश किया प्रस्ताव
Prayagraj Airport प्रयागराज एयरपोर्ट से जल्द ही 6 नए शहरों के लिए उड़ान शुरू होने जा रही है। एलाइंस एयर ने डीजीसीए को प्रस्ताव भेजा है। प्रयागराज से चंडीगढ़ जयपुर कोलकाता गुवाहाटी जबलपुर देहरादून और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। जनवरी में यह सुविधा शुरू हो जाएगी। प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन ने इन विमानों के संचालन की अनुमति दे दी है।

जागरण संवाददाता प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट से छह नए शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है। विमानन कंपनी एलाइंस एयर ने प्रयागराज से सात उड़ानों को शुरू करने का प्रस्ताव नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) को भेजा है। इस प्रस्ताव में छह ऐसे शहर हैं जहां अभी प्रयागराज से उड़ान की सुविधा नहीं है।
विमानन कंपनी के प्रस्ताव के अनुसार प्रयागराज से चंडीगढ़, जयपुर, कोलकाता, गुवाहाटी, जबलपुर, देहरादून और भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान शुरू होगी। इनमें से भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा अभी प्रयागराज एयरपोर्ट से उपलब्ध है। प्रयागराज एयरपोर्ट प्रशासन ने इन विमानों के संचालन की अनुमति दे दी है।
जनवरी में शुरू होगी सुविधा
अब डीजीसीए अनुमति मिलते ही विमान का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जनवरी में सुविधा शुरू हो जाएगी। यहां से अभी दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए उड़ान सुविधा उपलब्ध है। छह नए शहरों के लिए उड़ान शुरू होने पर फ्लाइटों की संख्या 14 (शहरों के लिए) हो जाएगी।
प्रयागराज एयरपोर्ट से 15 शहरों के लिए विमान सेवा एक साल पहले तक उपलब्ध हुआ करती थी लेकिन इनकी संख्या वर्तमान में घटकर सिर्फ आठ शहरों तक ही सीमित हो गई हैं। हालांकि महाकुंभ के दौरान 22 शहरों के लिए विमान सेवा के संचालन की योजना है। जिससे प्रयागराज देश के अलग-अलग हिस्से से विमान सेवा के जरिए जुड़ जाएगा।
प्रयागराज से शुरू होने वाले विमानों का प्रस्तावित शेड्यूल
- गुवाहाटी-प्रयागराज-कोलकाता : प्रत्येक शुक्रवार
- कोलकाता-प्रयागराज-गुवाहाटी : प्रत्येक रविवार
- दिल्ली-प्रयागराज-जयपुर : प्रत्येक रविवार
- जयपुर-प्रयागराज-दिल्ली : प्रत्येक शुक्रवार
- चंडीगढ़-प्रयागराज-दिल्ली : प्रत्येक सोमवार
- दिल्ली-प्रयागराज-चंडीगढ़ : प्रत्येक बुधवार
- जबलपुर-प्रयागराज-दिल्ली : प्रत्येक शनिवार
- दिल्ली-प्रयागराज-जबलपुर : प्रत्येक सोमवार
- भुवनेश्वर-प्रयागराज-कोलकाता : प्रत्येक बुधवार
- कोलकाता-प्रयागराज-भुवनेश्वर : प्रत्येक शुक्रवार
- कोलकाता-प्रयागराज-कोलकाता : प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
- दिल्ली-प्रयागराज-देहरादून : प्रत्येक मंगलवार
- देहरादून-प्रयागराज-दिल्ली : प्रत्येक रविवार
प्रयागराज एयरपोर्ट का हो रहा है विस्तार
-उड़ानों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयागराज एयरपोर्ट का इस समय विस्तार हो रहा है। लगभग 6,700 वर्ग मीटर में मौजूद एयरपोर्ट को 20,830 वर्ग मीटर में विस्तार दिया जा रहा है। इस कार्य पर 152.87 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अभी यहां से इंडिगो एयरलाइंस सात शहरों के लिए एक-एक उड़ान उपलब्ध करा रही है। एलाइसं एयर की दिल्ली के लिए दो व बिलासपुर के लिए एक उड़ान है। अकासा एयर मुंबई के लिए एक मात्र उड़ान का संचालन कर रही है।
इन शहरों के लिए भी उड़ान की उम्मीद
इंदौर, भोपाल, चेन्नई, अहमदाबाद, जम्मू, पटना, नागपुर, अयोध्या, गोरखपुर, पुणे।
इसे भी पढ़ें: पुलिस-किसानों में झड़प, लाठीचार्ज के बाद 13 पर मुकदमा; 4 गुणा मुआवजे पर भी भूमि क्यों नहीं दे रहे किसान?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।