Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर सोमदत्त की मजीरा की मधुर धुन, भक्ति में डूब जाते हैं सुनने वाले श्रद्धालु

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 03 Nov 2025 06:07 PM (IST)

    प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर माघ मेला की तैयारी चल रही है। कुंडा तहसील के सोमदत्त शिल्पकार मजीरा की धुन से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं। वे अपने मजीरे से लोगों का ध्यान खींचते हैं और प्रभु के ध्यान में लीन हो जाते हैं। बुजुर्गों को हरे रामा-हरे कृष्णा की धुन सुनाते हैं, तो युवाओं को सोमदत्त सरा रा रा... से समा बांध देते हैं। सोमदत्त बचपन से पिता के साथ शिल्प सीखा, अब भजन गाकर हरि का गुणगान कर रहे हैं।

    Hero Image

    प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर श्रद्धालुओं को मजीरा की धुन सुनाते सोमदत्त शिल्पकार। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की लहरें संगम तट पर आस्था के ज्वार को असीमित ऊंचाई दे रही है। यहां प्रभु किस रूप में मिल जाएं साधक को नहीं पता। फिर भी मानव मन अपने प्रभु को पहचान कर उसके अनुरूप धुन गुनगुनाने और तराना छेड़ने में पीछे नहीं है। कभी सीता राम, राधे श्याम की तान तो कभी नन्नहीं सी प्यारी सी आई कोई परी, पालना में झूलती रहे...सुनाई देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यज्ञ की धरा पर माघ मेला की तैयारी 

    यज्ञ की इस धरा पर इन दिनों माघ मेला की तैयारियां चल रही हैं। मेला प्राधिकरण में संत महात्मा और संस्थाएं भूमि आवंटन के लिए आवेदन कर रहे हैं। दूसरी ओर देशभर से तरह तरह के दुकानदारों, हस्तशिल्पियों और कलाकारों के आने का क्रम भी शुरू हो चुका है।

    मजीरा की धुन पर लोगों को लुभा रहे कुंडा के सोमदत्त

    इन्हीं में से एक हैं कुंडा तहसील के सोमदत्त शिल्पकार। इनमें सुर और ताल में सामंजस्य भी रखते हैं। वह अपने साथ मजीरा लेकर आए हैं। उनका लक्ष्य इसे बेंचकर धन अर्जन है। कहते हैं, ग्राहक भगवान होता है। उसे रिझाए बिना मन की मुराद नहीं पूरी होगी। तो जैसे प्रभु, वैसी सेवा। अपने मजीरे से वह लोगों का ध्यान खींचते हैं।

    हरे रामा-हरे कृष्णा की गूंज रही धुन

    यदि बुजुर्ग सामने आए तो हरे राम, हरे कृष्ण की धुन पूरी श्रद्धा के साथ सुनाते हैं। यदि बच्चे मिल गाए तो नन्हीं परी का किस्सा सुनाते हैं। यदि युवा मन से मुलाकात हुई तो सोमदत्त सरा रा रा... से समा बांध देते हैं। और भी कोई मिला तो रघुपति राघव राजा राम... के साथ बम बम भोले की झंकार सुनाते हैं। हालांकि पीतल के मजीरे की चमक में वह भक्ति की ज्योति जलाने की पूरी कोशिश करते हैं।

    पिता से सीखा शिल्प अब कर रहे हरि गुणगान 

    जैसे ही संगम की लहरों से आध्यात्मिक तरंगे जुड़ती हैं तो अर्थ का लक्ष्य पूरा हो जाता है। सोमदत्त का परिवार इसी कला से पल रहा है। कहते हैं बचपन से पिता के साथ शिल्प सीखा, अब भजन गाकर हरि का गुणगान कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- रेलवे में 2,569 नौकरियां, प्रयागराज RRB में JE के 162 पद, जल्द करें आवेदन, अंतिम तारीख व अन्य शर्तें भी जान लें

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के किसानों को राहत, बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल का मिलेगा मुआवजा, ब्लाक- तहसील व बीज गोदाम में दर्ज कराएं शिकायत