SIR in Prayagraj : आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं, मतदाता सूची में नाम आनलाइन जाचें, 26 दिसंबर तक रोलबैक का मौका
SIR in Prayagraj प्रयागराज में मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान के तहत, एएसडी सूची ऑनलाइन उपलब्ध है ताकि मतदाता अपना नाम जाँच सकें। 26 दिसंबर तक रोलबैक ...और पढ़ें

SIR in Prayagraj आपको एएसडी सूची आनलाइन देखने की सुविधा है, सभी बूथों पर इसे चस्पा किया गया है।
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। SIR in Prayagraj मतदाता सूची के प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) में कहीं किसी पात्र मतदाता का नाम कट न जाए, इसलिए एएसडी की सूची आनलाइन अपलोड कर दी गई है, ताकि मतदाता खुद इसे देख लें। यदि किसी का नाम एएसडी में शामिल हो गया है तो रोलबैक करा लें।
26 दिसंबर तक एसआइआर
SIR in Prayagraj निर्वाचन आयोग की तरफ से एसआइआर के लिए 26 दिसंबर तक का वक्त दिया गया है। जनपद में कुल मतदाता 49.92 लाख थे। एसआइआर के दौरान इनमें से करीब 35.02 लाख मतदाता ही डिजिटाइज्ड हो सके। शेष 11.90 लाख मतदाता एएसडी की सूची में आ गए हैं। अब डिजिटाइज्ड मतदाताओं की मैपिंग हो रही है। शुक्रवार तक 28,56,676 मतदाताओं की मैपिंग हो गई। यानी, 81.38 फीसदी काम पूरा कर लिया गया। मैपिंग के साथ ही एएसडी सूची के नामों का सत्यापन भी हो रहा है।
मतदेय स्थलवार सर्चेबल फार्मेट पर तैयार
SIR in Prayagraj डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक, स्थानांतरित, डुप्लीकेट और अनुपस्थित मतदाताओं को चिह्नित कर बनाई गई एएसडी लिस्ट सभी बूथों पर चस्पा है। मतदेय स्थलवार सर्चेबल फार्मेट पर तैयार की गई यह प्रयागराज की वेबसाइट- https://prayagraj.nic.in पर भी अपलोड है। उन्होंने कहा कि मतदाता इस सूची को देख लें। यदि किसी व्यक्ति का नाम गलती से इस सूची में आ गया हो तो बीएलओ व ईआरओ से संपर्क कर रोलबैक करा लें।
नए नाम शामिल कराने के लिए भरें फार्म- 6
SIR in Prayagraj डीएम ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके, जिन लोगों के नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं, वह फार्म-6 भर सकते हैं। इसके अलावा एक जनवरी 2026 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है युवा भी इसी फार्म के सहारे अपना नाम शामिल करा सकते हैं। यह फार्म सभी बीएलओ के पास उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।