Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में 50 लाख रुपये के जीप खरीद घोटाले में रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

    By TARA CHANDRA GUPTAEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 11 Nov 2025 05:21 PM (IST)

    प्रयागराज में शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। गाड़ी व्यवसायी विकास अग्रवाल ने आरोप लगाया कि राशिद ने 18 जीप खरीदने के बाद 50 लाख रुपये के चेक बाउंस करा दिए। राशिद ने बकाया राशि शाइन सिटी में लगाने की बात कही और धमकी दी। शाइन सिटी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं।

    Hero Image

    प्रयागराज में रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा लिखा गया है। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने कंपनी सीएमडी राशिद नसीम, उसके भाई एमडी आसिफ नसीम, एजेंट शशिबाला, अमित सिंह, मिथिलेश कुमार वर्मा और शिवाजी संध्यान को नामजद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी के व्यवसायी हैं भुक्तभोगी  

    बताया गया है कि आकलैंड रोड सिविल लाइंस निवासी विकास अग्रवाल मेसर्स ईएलडीईई मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं। वह गाड़ियों का व्यवसाय करते हैं और जीप इंडिया कंपनी का आथोराइज्ड डीलर हैं। आरोप है कि कई साल पहले करेली निवासी राशिद नसीम ने खुद को मेसर्स शान ज्वाइन प्राइवेट लिमिटेड का मालिक बताया। इसके बाद जीप कंपनी के 18 वाहनों को खरीदने में रुचि दिखाई।

    चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए

    तब विकास ने 18 जीप राशिद नसीम को बेची, जिसमें एजेंट अमित, मिथिलेश, शिवाजी मध्यान के नाम के नाम बिलिंग कराई। पांच चेक 50 लाख रुपये के लिए जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गए। तब उन्होंने एजेंट से संपर्क किया, जिन्होंने जल्द भुगतान करने की बात कही।

    जान से मारने की धमकी दी 

    इसी बीच राशिद दुबई भाग गया। इंटरनेट काल पर संपर्क हुआ तो आश्वासन देता रहा। इसी बीच शशिबाला आकर उससे मिली और इंटरनेशनल नंबर पर राशिद से बात करवाई। राशिद ने कहा कि उसका बकाया पैसा शाइन सिटी में लगा दिया गया है। ऐतराज करने पर जान से मारने की धमकी दी।

    शाइन सिटी पर 500 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं

    पुलिस से शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अब मुकदमा लिखा गया है। बता दें कि शाइन सिटी कंपनी पर पूरे प्रदेश में 500 से ज्यादा मुकदमे हैं और राशिद पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है।

    यह भी पढ़ें- समाज कल्याण विभाग की सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार की जड़े प्रयागराज में गहरी, कई घोटाले उजागर हुए हैं

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बड़ा हादसा, तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद बेकाबू पलटी कार, एक की गई जान, चालक पर केस