Prayagraj News : माफिया अतीक अहमद की बीवी शाहिस्ता की कुर्क जमीन पर भी गरीबों के लिए बनेंगे आशियाने, PDA ने बना ली है रूपरेखा
माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की कुर्क जमीन पर भी पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने की योजना है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) 500 से ज्यादा फ्लैट बनाएगा जिससे गरीब परिवारों को घर मिलेगा। अतीक अहमद की भी कुर्क जमीन पर पीडीए ने गरीबों के लिए आवासीय फ्लैट बनवाए थे।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद अपराध का बादशाह माना जाता था। वह और उसके भाई अशरफ के खौफ से प्रयागराज क्या, आसपास के कई जिलों के लोग खौफजदा थे। दोनों भाइयों की मौत के बाद भी उनकी प्रापर्टी के बारे में लगातार खुलासा होता रहा।
अतीक अहमद के कब्जे वाली भूमि को कुर्क करके उस पर फ्लैट पीडीए ने बनवा कर गरीबों को दिया गया। इसके बाद अब उसकी बीवी शाइस्ता परवीन की कुर्क जमीन पर भी फ्लैट बनाने की योजना है। कई साल पहले सिविल एयरपोर्ट के पास माफिया ने जमीन पर अवैध पर कब्जा करते हुए अपनी बीवी शाइस्ता के नाम लिखवा ली थी।
यह भी पढ़ें- Allahabad University : स्नातक प्रथम वर्ष में फेल 2,000 छात्रों को एक मौका, 4 वर्षीय UG में प्रवेश मिल सकेगा
पुलिस ने गैंग्सटर एक्ट के तहत अपराध से अर्जित इस संपत्ति को नवंबर 2023 में कुर्क कर दिया था। अब उसी जमीन पर पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने का प्रोजेक्ट प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट में 500 से ज्यादा फ्लैट बनाए जाएंगे, जिससे गरीब परिवारों को आशियाना मिलेगा।
पीडीए ने जिला प्रशासन से भूमि मांगी है, जिसके मिलते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। इससे पहले पीडीए ने लूकरगंज में अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर आवासीय योजना को मूर्तरूप दिया था।पीडीए के अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट से करीब एक किलोमीटर दूर पीपलगांव में एक हेक्टेयर से अधिक जमीन है। मौजूदा समय में उस जमीन की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है।
कहा जा रहा है कि जिला प्रशासन की ओर से जल्द ही पीडीए को जमीन उपलब्ध करा दी जाएगी। इसके बाद लगभग दो वर्षाें में फ्लैट बनकर तैयार हो जाएगा, जिससे तमाम आवास विहीन लोगों को राहत मिलेगी।
पीडीए के उपाध्यक्ष डा. अमित पाल शर्मा कहते हैं कि एयरपोर्ट रोड के बगल एक हेक्टेयर से अधिक जमीन को पुलिस की ओर से कुर्क किया गया था। जल्द ही जिला प्रशासन माध्यम से यह जमीन पीडीए को मिल जाएगी। उसके पीएम आवास योजना के तहत फ्लैट बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।