Maha Kumbh 2025 के बाद खुला प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन, ट्रेनों का संचालन शुरू; यात्रियों को मिली राहत
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 20 दिनों के बाद फिर से खुल गया है। महाकुंभ के दौरान भीड़ बढ़ने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। अब स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू हो गया है। यात्रियों को राहत मिली है। प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से प्रमुख रूप से अयोध्या जौनपुर लखनऊ रूट की ट्रेन चलाई जाती हैं।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। (Maha Kumbh 2025) पिछले 20 दिनों से बंद प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन के गेट यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं। ट्रेन का संचालन एक बार पुन: शुरू हो गया है। इस रेलवे स्टेशन को महाकुंभ के दौरान नौ फरवरी को अप्रत्याशित भीड़ बढ़ने और भगदड़ जैसी स्थिति बन जाने के बाद दोपहर डेढ़ बजे बंद किया गया था।
कई अन्य तिथियों पर भी स्टेशन खोलने का प्रयास हुआ लेकिन भीड़ के दबाव व यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इसे महाकुंभ तक बंद रखा गया। अब महाकुंभ के समापन और प्रयागराज शहर व मेला क्षेत्र में स्थिति सामान्य होने के बाद शुक्रवार की रात 12 बजे से ट्रेनों के संचालन के लिए स्टेशन खोला गया।
रात 1.10 बजे बरेली एक्सप्रेस सबसे पहले रवाना हुई। इसके अलावा भोर में 4.50 बजे मनवर संगम एक्सप्रेस व 5.40 बजे गंगा गोमती भी शेड्यूल की गई। लगभग तीन सप्ताह बाद यात्रियों का आवागमन शुरू हुआ तो प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग और फाफामऊ जाकर ट्रेन में बैठने वाले लोगों को राहत मिल गई।
Maha Kumbh 2025 संगम स्नान करने जाते श्रद्धालु। -गिरीश श्रीवास्तव
इसे भी पढ़ें- महाकुंभ खत्म होने के बाद लोकल व्यापारियों के खिले चेहरे, खत्म हो गया था स्टॉक; स्थानीयों ने भी ली राहत की सांस
प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से प्रमुख रूप से अयोध्या, जौनपुर, लखनऊ रूट की ट्रेन चलाई जाती हैं। यह उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का टर्मिनल स्टेशन है। 2019 में इस रेलवे स्टेशन को पनुर्विकसित कर प्रयाग घाट से प्रयागराज संगम के रूप में भव्य आकार दिया गया था।
महाशिवरात्रि तक भीड़ का दबाव बहुत अधिक था। उसे प्रबंधित करना और यात्रियों का सुगमता पूर्वक आवागमन हो इसके लिए कई बदलाव किए गए थे। 28 फरवरी की रात 12 बजे (शुक्रवार-शनिवार की रात) पुन: प्रयागराज संगम स्टेशन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है। यात्री यहां से ट्रेन में बैठ सकते हैं। -कुलदीप तिवारी, सीनियर डीसीएम लखनऊ मंडल, उत्तर रेलवे
यह स्टेशन संगम तट का सबसे नजदीकी स्टेशन है। तीर्थयात्री, पर्यटन करने वालों के अलावा शहरी व प्रयागराज में रहकर तैयारी करने वाले पूर्वांचल के छात्रों के लिए भी यह स्टेशन आवागमन का सबसे बेहतर साधन उपलब्ध कराता है।
Maha Kumbh 2025 जुगाड़ गाड़ी से संगम स्नान करने जाते श्रद्धालु।-गिरीश श्रीवास्तव
इसे भी पढ़ें- गजब! महाकुंभ के 45 दिन में आ गईं एक साल जितनी फ्लाइट, सबसे बिजी एयरपोर्ट बन गया प्रयागराज
मेला क्षेत्र में दो जगह खाली टेंटों में लगी आग
महाकुंभ मेला समाप्त होने के बाद आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जबकि कल्पवासियों व अखाड़ों के लौटने के बाद टेंट खाली हो चुके हैं। शुक्रवार दोपहर सेक्टर नंबर सात स्थित खाली टेंट में आग लग गई। देखते-देखते दूसरा टेंट भी आग की चपेट में आ गया। मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
इसके अलावा इसी सेक्टर में दूसरी जगह भी एक खाली टेंट में आग लगी। वहां भी फायरकर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी महाकुंभ प्रमोद शर्मा ने बताया कि मेला क्षेत्र में अब टेंट खाली हैं। आशंका है कि किसी ने जलती बीड़ी या सिगरेट वहां फेंक दिया, जिससे आग लगी। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।