Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गजब! महाकुंभ के 45 द‍िन में आ गईं एक साल ज‍ितनी फ्लाइट, सबसे बिजी एयरपोर्ट बन गया प्रयागराज

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक साल में भी पांच हजार विमान नहीं आ पाते थे वहां मात्र 45 दिनों में ही 5125 विमानों का आवागमन हो गया। एक दिन में अधिकतम 30 विमानों के आवागमन वाले एयरपोर्ट पर 288 विमानों का एक ही दिन में आवागमन हो गया। 24 फरवरी को 126 चार्टर आ गए। लैंडि‍ंग के लिए विमानों को स्लॉट नहीं मिल पा रहा था।

    Hero Image
    45 द‍िन में सबसे बिजी एयरपोर्ट बन गया प्रयागराज।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। विमान की लैंडिंग और उड़ान के लिए स्लॉट न मिल पाने के समाचार आपने खूब देखे और सुने होंगे। लेकिन आप एयरपोर्ट जाएं और आपको बैठने की जगह न मिले? टर्मिनल में प्रवेश करना चाहें तो रेलवे स्टेशन जैसी लाइन लगानी पड़े। अंदर खड़े होने पर यह एहसास हो कि आप रोडवेज बस के अंदर भीषण भीड़ में घुस गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ की 45 दिन की अवधि में यह सब कुछ प्रयागराज एयरपोर्ट पर हुआ। वर्ष 2019 में सिविल एयरपोर्ट के रूप में अस्तित्व में आया प्रयागराज हवाई अड्डा ऐसा पहला एयरपोर्ट है जहां यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ गई कि उनके बैठने के लिए जर्मन हैंगर तक लगाना पड़ गया।

    45 दिनों में ही 5,125 विमानों का हुआ आवागमन

    जरा कल्पना करिए जिस एयरपोर्ट पर एक साल में भी पांच हजार विमान नहीं आ पाते थे वहां मात्र 45 दिनों में ही 5,125 विमानों का आवागमन हो गया। एक दिन में अधिकतम 30 विमानों के आवागमन वाले एयरपोर्ट पर 288 विमानों का एक ही दिन में आवागमन हो गया।

    व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल हुआ प्रयागराज

    महीनों चार्टर न आने वाले एयरपोर्ट पर 24 फरवरी को 126 चार्टर आ गए। स्थिति यह रही कि एयरपोर्ट पर लैंड होने के लिए विमानों को स्लॉट नहीं मिल पा रहा था। यात्रियों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पा रही थी। प्रयागराज एयरपोर्ट ने औसतन हर दूसरे दिन कोई न कोई कीर्तिमान बनाया और देश के सर्वाधिक 20 व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल हुआ।

    11 जनवरी से 26 फरवरी की अवधि में 5.59 लाख यात्रियों का प्रयागराज एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ। इस दौरान यहां 3350 शेड्यूल और 1775 नॉन शेड्यूल विमान आए और गए।

    यूपी का सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट बना प्रयागराज

    प्रयागराज एयरपोर्ट 25 फरवरी को प्रदेश का सर्वाधिक व्यस्ततम एयरपोर्ट बन गया था। इस दिन लखनऊ एयरपोर्ट में 22 हजार, जबकि वाराणसी में 15 हजार यात्रियों का आवागमन हुआ था। प्रयागराज की बात करें तो यहां इसी दिन साढ़े 27 हजार यात्रियों का आवागमन हुआ।

    यह भी जानें

    • एक जनवरी 2019 को प्रयागराज एयरपोर्ट की शुरुआत हुई l
    • एक वर्ष में औसतन औसतन 4.90 लाख यात्रियों का आवागमन होता है l
    • 11 जनवरी से 26 फरवरी तक यहां 559843 यात्रियों का आवागमन हुआ।
    • एक फरवरी से 26 फरवरी तक 4.53 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ।
    • 11 जनवरी से 26 फरवरी के मध्य 1775 चार्टर से 5356 विशिष्ट यात्रियों का आवागमन हुआ l
    • 24 फरवरी को 282 विमानों का आवागमन हुआ, इसमें 126 चार्टर शामिल रहे l
    • 25 फरवरी को 27673 यात्रियों की आवाजाही हुई l
    • 25 फरवरी को 166 शेड्यूल विमानों का संचालन हुआ।

    टर्मिनल में अधिक भीड़ बढ़ने पर यात्रियों की सुविधा के लिए बाहर एक बड़ा जर्मन हैंगर पंडाल लगाया गया। महाकुंभ के दौरान एयरपोर्ट पर 5.59 लाख यात्रियों का आवागमन हुआ। यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। - मुकेश कुमार उपाध्याय, निदेशक, प्रयागराज एयरपोर्ट

    यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट पर बना यात्रियों का सबसे बड़ा कीर्तिमान, एक दिन में पहुंचे 24 हजार लोग

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh: एक दिन में 250 प्लेन, प्रयागराज एयरपोर्ट आ गए इतने विमान कि लैंडिंग के लिए नहीं मिल पा रहा स्लॉट