Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sabarmati Express Derailed: राहत-बचाव कार्य तेज, यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन, बसों का भी इंतजाम

    Updated: Sat, 17 Aug 2024 10:23 AM (IST)

    Sabarmati Express Derailed कानपुर में साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद राहत-बचाव कार्य जारी है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन और बसों का इंतजाम किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि जांच टीम का गठन कर दिया गया है।

    Hero Image
    गोविंदपुरी स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त। जागरण

    जागरण संवाददाता प्रयागराज। कानपुर में शुक्रवार देर रात 2.35 बजे कानपुर शहर से लगभग 11 किमी दूर भीमसेन और गोविंदपुरी स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस (19168) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 20 कोच पटरी से उतर गए हैं। ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद जा रही थी। दुर्घटना में कई यात्री घायल हैं। हालांकि किसी यात्री के मौत की सूचना नहीं है । ट्रेन में 1641 यात्री सवार थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्घटना के बाद राहत और बचाव का कार्य जारी है। रेलवे ने यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई है जबकि दुर्घटना स्थल से कानपुर सेंट्रल तक यात्रियों को पहुंचाने के लिए विशेष बसों का भी इंतजाम किया गया।

    दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने बताया की पटरी पर रखी किसी भारी चीज से ट्रेन का इंजन टकराया है। जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही दुर्घटना के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

    यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल मेमू ट्रेन चलाई गई है इसके अलावा यात्रियों को दुर्घटना स्थल से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक पहुंचाने के लिए विशेष बस का इंतजाम किया गया। जिससे यात्री कानपुर सेंट्रल पहुंच गए हैं। उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया है।

    इस मामले में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक पर पोस्ट करके ट्रेन के किसी भारी चीज से टकराने की बात कही है। दुर्घटना के समय ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने भी अपने बयान दर्ज कराए हैं जिसमें उन्होंने बताया है कि तेज आवाज उन्होंने सुनी थी ऐसा लगा था कि किसी चीज से ट्रेन टकराई है।

    क्या कह रहे अधिकारी

    उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या 19168 साबरमती एक्सप्रेस (बनारस-अहमदाबाद) का झांसी मंडल के अंतर्गत कानपुर के कानपुर-भीमसेन खंड में गोविंदपुरी स्टेशन के निकट समय रात्रि 2:30 बजे अवपथन हो गया।

    इसमे किसी भी प्रकार जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है ना ही किसी के घायल होने की सूचना है। ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह से क्षतिग्रस्त/मुड़ गया।

    रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के सभी इंतजाम किए गए हैं।यात्रियों को बस से कानपुर भेजा जा रहा है।वरिष्ठ अधिकारी दुर्घटना स्थल तथा नियंत्रण कार्यालय में मौजूद है। दुर्घटना राहत गाड़ी भी प्रस्थान कर चुकी है। 500 से अधिक यात्रियों को बसों के माध्यम से भी सकुशल कानपुर सेंट्रल तक लाया गया।

    सभी यात्रियों के कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आने के पश्चात एक विशेष गाड़ी जो की इटावा भिंड ग्वालियर होते हुए अहमदाबाद के लिए चलाई गई में सभी यात्रियों को बैठाया गया उसके पश्चात 8:02 बजे पर उसे गाड़ी को कानपुर सेंट्रल से रवाना किया गया।

    रेलवे द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

    प्रयागराज 0532-2408128, 0532-2407353
    कानपुर 0512-2323018, 0512-2323015
    मिर्जापुर 054422200097
    इटावा 7525001249
    टुंडला 7392959702
    अहमदाबाद 07922113977
    बनारस सिटी 8303994411
    गोरखपुर 0551-2208088

    रद्द की गईं ट्रेनें

    रद्दीकरण-

    1. 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
    2. 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
    3. 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
    4. 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24
    5. 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
    6. 01889/01890 (ग्वालियर-भिण्ड) JCO 17.08.24

    मार्ग परिवर्तन 

    1. 11110 (लखनऊ जंक्शन-वी झांसी) JCO 16.08.24 परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी
    2. 22537 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.2024 गोविंदपुरी-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी.
    3. 20104 (गोरखपुर-लो.तिलक टर्मिनल) JCO 16.08.24 कानपुर-इटावा-भिण्ड-ग्वालियर-वी झांसी

    यह भी पढ़ें: Sabarmati Express Derail: कानपुर में पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, सभी यात्री सुरक्षित

    यह भी पढ़ें: Sabarmati Express Derail: क्या साजिश के तहत साबरमती एक्सप्रेस हुई डिरेल? अश्विनी वैष्णव के बयान से अटकलें; IB कर रही जांच