Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के समय करोड़ों में महाकुंभ का 'गंगाजल' भेंट करते थे अमीर लोग, American Writer ने अपनी कि‍ताब में बताया महत्‍व

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 09:12 AM (IST)

    महाकुंभ मेला न केवल भारतीय धार्मिक परंपरा का अद्भुत प्रतीक है बल्कि इसके साथ जुड़े अनगिनत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलू भी इसे विश्व प्रसिद्ध बनाते हैं। कुंभ के दौरान गंगा का पवित्र जल न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि एक मूल्यवान उपहार के रूप में भी इसका विशेष स्‍थान रहा है। धनी लोग विवाह में गंगाजल का उपहार देते थे जिसका खर्च आज करोड़ों रुपए है।

    Hero Image
    महाकुंभ के गंगाजल की करोड़ों में है कीमत।

    मृत्युंजय मिश्र, महाकुंभनगर। महाकुंभ मेला न केवल भारतीय धार्मिक परंपरा का अद्भुत प्रतीक है, बल्कि इसके साथ जुड़े अनगिनत सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पहलू भी इसे विश्व प्रसिद्ध बनाते हैं। कुंभ के दौरान गंगा का पवित्र जल, जिसे 'गंगाजल' कहा जाता है, न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र, बल्कि एक मूल्यवान उपहार के रूप में भी इसका विशेष स्‍थान रहा है। धनी लोग विवाह में गंगाजल का उपहार देते थे, जिसका खर्च आज की तुलना में करोड़ों रुपए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गंगाजल पर ही महाकुंभ मेला की ऐतिहासिकता और धार्मिक महत्त्व को न केवल भारतीय साहित्य में, बल्कि विदेशी लेखकों और यात्रियों के विवरणों में भी प्रमुखता से उकेरा गया है। 17वीं सदी के फ्रांसीसी यात्री जीन-बैप्टिस्ट टेवर्नियर और 19वीं सदी के अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन ने सामाजिक, धार्मिक और आर्थिक पहलुओं पर महाकुंभ और गंगा नदी के महात्म्य का विस्तार से वर्णन किया है।

    व‍िवाह में होता था गंगा जल का उपयोग

    यह श्रद्धालुओं की आस्था, गंगाजल का महत्व और इस मेला की भव्यता आज भी विश्व भर में भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ाते हैं। 17वीं सदी में भारत आए फ्रांसीसी यात्री टेवर्नियर के लेखों में गंगाजल को भारतीय समाज में अत्यधिक पवित्र और मूल्यवान बताया गया है। यह केवल जल नहीं था, बल्कि सामाजिक और धार्मिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा था। उनके अनुसार, विवाह जैसे शुभ अवसरों पर गंगाजल का उपयोग होता था, जहां प्रत्येक अतिथि को एक या दो कप जल दिया जाता है।

    ट्वेन ने 1894 के प्रयागराज कुंभ मेला का क‍िया था दौरा

    कभी-कभार इसकी मात्रा इतनी अधिक होती थी कि कभी-कभी एक शादी में 2,000 से 3,000 रुपये मूल्य का गंगाजल खर्च होता है। टेवर्नियर के इस विवरण का उल्लेख अमेरिकी लेखक मार्क ट्वेन ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक 'फालोइंग द इक्वेटर : ए जर्नी एराउंड द वर्ल्ड ' (1897) के पृष्ठ संख्या 469-470 में किया है। मार्क ट्वेन ने 1894 के प्रयागराज कुंभ मेला का दौरा किया तथा इसमें शामिल अपार जनसमूह और उनकी अटूट आस्था पर गहरा प्रभाव महसूस किया।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में RSS की भी होगी अहम भूम‍िका, 1800 गंगा सेवा दूत रखेंगे स्‍वच्‍छता का ख्‍याल, बन सकता है वर्ल्‍ड र‍िकॉर्ड

    अटूट श्रद्धा से आगे बढ़ते थे भक्‍त

    प्रयाग-कुंभ का वर्णन करते हुए उन्होंने लिखा- मेले में भारत के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु आते थे। इनमें से कई महीनों तक तपती गर्मी और धूल में पैदल यात्रा करते हुए प्रयाग पहुंचते थे। वे थके, भूखे और कमजोर होते थे लेकिन उनकी अटूट श्रद्धा उन्हें आगे बढ़ने का संबल देती थी। गंगा और यमुना के संगम पर स्नान कर वे स्वयं को पापों से मुक्त मानते थे। उनकी इस अटूट आस्था और समर्पण ने मुझे अभिभूत कर दिया।

    माघ मेले में हर साल 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का उल्‍लेख

    ट्वेन ने प्रयागराज के मेले (माघ मेला) में हर साल 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का उल्लेख किया है। वह लिखते हैं कि हर 12वां वर्ष (कुंभ) विशेष कृपा का वर्ष माना जाता है। उस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या बहुत अधिक होती है। यह परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है। उन्होंने पुस्तक में एक उल्लेखनीय किस्सा साझा किया कि भविष्य में गंगा की पवित्रता कुछ समय के लिए समाप्त होने की भविष्यवाणी की गई थी। यह भी कहा जाता है कि गंगा का केवल एक और 12वां वर्ष बचा है।

    अब पव‍ित्र नदी नहीं रहेगी गंगा

    इसके बाद यह सबसे पवित्र नदी नहीं रहेगी और तीर्थयात्री इसे कई सदियों तक छोड़ देंगे। कितनी सदियों तक, इसका उल्लेख ज्ञानी लोग नहीं करते, उस अवधि के बाद यह फिर से पवित्र हो जाएगी। मार्क ट्वेन ने यह भी लिखा कि मेले के बाद बड़ी संख्या में लोग पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने गांवों को लौटते थे। इस जल को देश के अन्य हिस्सों में ले जाकर बेचा जाता था। यह व्यापारिक और धार्मिक महत्व का अद्भुत संगम था।

    आज करोड़ों में है गंगाजल की कीमत

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मध्यकालीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. हेरंब चतुर्वेदी ने फ्रांसीसी यात्री में टेवर्नियर के यात्रा वृत्तांत का उल्लेख अपनी पुस्तक मध्यकालीन भारत के विदेशी यात्री में किया है। वह कहते हैं कि तब आवागमन के साधन नहीं थे और यहां से गंगाजल ले जाना काफी मुश्किल था। उस कालखंड में विवाह समारोहों में दो से तीन हजार रुपये गंगाजल पर खर्च को आज से तुलना करें तो यह दो से तीन करोड़ रुपये होगा।

    यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: डूबने, नाव पलटने, भगदड़ या आग लगने पर तुरंत होगा बचाव, ज‍िम्‍मेदारों को दी जा रही ट्रेन‍िंग