Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेलयात्री 14 जनवरी से RailOne App से टिकट बुक करें, तीन प्रतिशत किराया में छूट पाएं, बुकिंग में सुविधा भी होगी

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 02 Jan 2026 06:08 PM (IST)

    प्रयागराज के रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। भारतीय रेलवे एक देश, एक ऐप योजना के तहत यूटीएस मोबाइल ऐप को मार्च 2026 से बंद कर देगा। अब रेलवन ऐ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा 14 जनवरी से यात्रियों को मिलेगी।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एक देश एक रेलवे की थीम पर अब एक रेलवे एक एप की व्यवस्था लागू होने जा रही है। मौजूदा समय में अनारक्षित टिकट की बुकिंग के लिए "यूटीएस"(अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) मोबाइल एप को रेलवे मार्च 2026 में बंद कर देगा। इसकी जगह पर "रेलवन" मोबाइल एप ही काम करेगा।

    पूरे देश में यही एप रेल सेवा में करेगा काम 

    यह एकमात्र एप होगा जो पूरे देश में रेल सेवा के लिए काम करेगा, इससे यात्रियों को रेलवे की सुविधाओं अथवा टिकट के लिए अलग-अलग एप या विकल्पों की तलाश नहीं करनी पड़ेगी। वर्तमान में रेलवे ने रेलवन एप से टिकट बुकिंग पर तीन प्रतिशत किराया में छूट भी देने की घोषणा कर दी है और 14 जनवरी से यह सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। उद्देश्य है कि अधिकतम संख्या में रेलयात्री इस एप का ही प्रयोग करें।

    यूटीएस एप का अधिक हो रहा मोबाइल से उपयोग 

    अभी बड़ी संख्या में यात्री यूटीएस एप का उपयोग कर अपने मोबाइल के जरिए ही टिकट खरीद लेते हैं। इससे उन्हें न टिकट खिड़की पर जाना पड़ता था और न ही एटीवीएम मशीन पर टिकट के लिए संचालक से बातचीत करनी पड़ती थी। सीधे अपने मोबाइल से ही वह टिकट बुक कर लेते थे। हालांकि अब इस यूटीएस मोबाइल एप को मार्च 2026 से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इसकी शुरुआत भी कर दी गई है।

    तीन महीने में यूटीएस एप डिस्कनेक्ट होगा 

    यूटीएस एप पर 'सीजऩ टिकट' यानी मंथली पास बुक करने का विकल्प हटा दिया गया है और अगले तीन महीने में एप डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा। दक्षिणी रेलवे ने तो इस बकायदा काम करना भी शुरू कर दिया है और वणिज्य विभाग को निर्देश जारी किया है कि रेलवे बोर्ड की घोषणा के अनुक्रम में एक मार्च 2026 से यूटीएस मोबाइल एप सेवा बंद हो जाएगी और रेलवन एप ही अनाराक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए एकमात्र अधिकृत मोबाइल एप्लिकेशन होगा।

    सीपीआरओ ने कहा- अन्य एप की आवश्यकता खत्म होगी 

    इस संबंध में सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेलवन एप पर ही अब सारी सुविधाएं यात्रियों को मिल जाएंगी, आरक्षित टिकट भी वहीं से बुक होंगे। ऐसे में किसी अन्य एप की अवश्यकता खत्म हो जाएगी।

    यह भी पढ़ें- राज्य विश्वविद्यालय में मूल्यांकन कार्य से परीक्षकों का बहिष्कार, प्रदर्शन कर यूनीवर्सिटी प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में पति ने गला दबाकर हत्या की, आत्महत्या दर्शाने को फंदे पर लटका दिया? केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच