Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सऊदी अरब में फंसे प्रयागराज के युवक की भावुक अपील... मुझे मेरी मां के पास जाना है, पुलिस बोली- डीएम से करें शिकायत

    By TARA CHANDRA GUPTAEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 25 Oct 2025 06:25 PM (IST)

    सऊदी अरब में फंसे प्रयागराज के अंकित उर्फ इंद्रजीत ने एक भावुक वीडियो जारी कर अपनी मां के पास लौटने की गुहार लगाई है। वीडियो में, वह अपने गांव का पता बताता है और मदद की अपील करता है। पुलिस ने उसके घर पहुंचकर परिवार को जिलाधिकारी से शिकायत करने की सलाह दी है ताकि दूतावास के माध्यम से कार्रवाई की जा सके। अंकित ने कहा है कि उसका पासपोर्ट किसी के पास है।

    Hero Image

    सऊदी में फंसा प्रयागराज का युवक मां के पास लौटने की अपील कर रहा है। वीडियो ग्रैव

    संसू, जागरण, हंडिया (प्रयागराज)। सऊदी में फंसे प्रयागराज के अंकित उर्फ इंद्रजीत का प्रसारित वीडियो देखने वालों को भावुक रहा है। एक मिनट दो सेकेंड के वीडियो में अंकित अपने गांव का पता बताता है, लेकिन अपना नाम नहीं बताता है। वह बार-बार अपने मां के पास जाने और वीडियो शेयर करने की अपील करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस युवक के घर गई, डीएम से शिकायत की सलाह दी

    प्रसारित वीडियो देखने के बाद गुरुवार को पुलिस उसके घर पहुंची। परिवार के सदस्यों को बताया गया कि वह जिलाधिकारी को इस संबंध में शिकायत करें तो दूतावास में बात होगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस पर परिवारवालों ने कुछ नहीं कहा। 

    पिछले दिनों सऊदी अरब की राजधानी रियाद गया था 

    सरायममरेज थाना क्षेत्र के शेखपुर छतौना गांव निवासी जय प्रकाश भारतीय मजदूरी करते हैं। उनका बड़ा बेटा अंकित उर्फ इंद्रजीत और छोटा रंजीत है। अंकित ने हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की है। उसका विवाह पांच साल पहले कौशांबी के सरायअकिल खोपा गांव निवासी पिंकी से हुई है। उनका एक बेटा है। इसी माह के पहले सप्ताह में अंकित सऊदी अरब की राजधानी रियाद गया था। अच्छे काम का सब्जबाग दिखाकर अंकित को चरवाहा बना दिया गया। रेगिस्तान के बीच तेज धूप में ऊंटों की रखवाली कर रहा अंकित इस कदर परेशान हुआ कि उसकी आंखों से आंसू निकलने लगे। यह दर्द उसके इंटरनेट मीडिया पर वीडियो में छलका।

    वीडियो के माध्यम से स्वदेश लौटने की अपील की

    दरअसल, पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हो रहा था। हालांकि दैनिक जागरण प्रसारित वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। वीडियो सरायममरेज थाना क्षेत्र के शेखपुर छतौना गांव निवासी अंकित उर्फ इंद्रजीत का था। उसने भावुक वीडियो के माध्यम से स्वदेश लौटने की अपील की। अंकित ने अपने ससुराल वालों पर आरोप लगाया, जिसका उन्होंने खंडन किया। 

    पासपोर्ट एक व्यक्ति ने अपने पास रख लिया है...

    वीडियो में अंकित चरवाहा का काम करता दिखाई देता है। वह यह भी कहता है कि उसका पासपोर्ट एक व्यक्ति ने अपने पास रख लिया है। उधर, पीड़ित के घरवालों का कहना है कि अंकित से प्रतिदिन बात होती है। एसीपी हंडिया सुनील कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो के आधार पर सरायममरेज पुलिस को पीड़ित के घर भेजा गया था। उन्हें जानकारी दी गई है। हालांकि बाद में वीडियो फेसबुक से डिलीट हो गया था। 

    पत्नी ने कहा, प्रतिदिन होती है बातचीत

    सऊदी में फंसे अंकित की पत्नी पिंकी ने कहा कि उसकी प्रतिदिन बात होती है। 11 से 13 अक्टूबर के बीच पति ने वीडियो डाला था, अब कोई समस्या नहीं है। उन्हें मजदूरी कराने के लिए ही ले जाया गया है। वहीं मां रंजू का कहना है कि बेटा पहली बार विदेश गया, जिसकी वजह से वह परेशान है। साथ ही यह भी कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है। उधर, अंकित का वीडियो इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इसको लेकर कई तरह की बात कही जा रही है। उधर, अंकित का वीडियो इंटरनेट मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। इसको लेकर कई तरह की बात कही जा रही है।

    क्या कहते हैं एसीपी हंडिया

    इस संबंध में हंडिया के एसीपी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो के आधार पर अंकित के घर पुलिस टीम को भेजा गया था। परिवार वालों को बताया कि अगर कोई समस्या है तो वह जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दें, मगर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई समस्या नहीं है। -सुनील कुमार सिंह, एसीपी हंडिया

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, करछना में बिजली के पोल से टकराई बाइक, सवार युवक की मौत, 7 माह का बेटा हुआ अनाथ

    यह भी पढ़ें- Prayagraj University : पीसीबी छात्रावास रैगिंग प्रकरण में निलंबित 18 छात्रों का भविष्य दांव पर, अंतिम निर्णय जल्द