Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : संदिग्ध हाल में महिला की मौत, पति-जेठानी फरार, गले पर चोट के निशान देख मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 01:57 PM (IST)

    प्रयागराज के उतरांव के एक गांव में संदिग्ध परिस्थिति में 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मायकेवालों ने ससुरालियों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है क्योंकि उसके गले पर निशान थे। पति फरार है। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। साथ ही महिला के पति की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज के उतरांव इलाके में महिला की संदिग्ध मौत के बाद जुटी भीड़। जागरण

    संसू, जागरण, उतरांव (प्रयागराज)। प्रयागराज के गंगापार स्थित उतरांव इलाके में एक विवाहिता की संदिग्ध हाल में मौत हो गई। गले पर चोट के निशान देख मायकेवालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल शव कब्जे में लेने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उतरांव थाना इलाके के दमगढा गांव में 27 वर्षीय महिला की मंगलवार भोर में मौत की जानकारी होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। उसके मायकेवालों को भी सूचना दी गई। वहां पहुंचे मृतका के मायका पक्ष के लोगों ने गले में चोट का निशान देखकर ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।वही मौके से महिला का पति ‌फरार हो गया है। पुलिस उसका पता लगाने का प्रयास कर रही है।

    यह भी पढ़ें- आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलेगा प्ले ग्रुप स्कूल जैसा माहौल, पढ़ाई संग मस्ती कर सकेंगे, क्या है प्रयागराज में योजना

    दमगढा गांव निवासी अनवर अली की 27 वर्षीय पत्नी सलमा की मंगलवार भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई । महिला की मौत व स्वजन के हंगामा करने की सूचना पर उतरांव थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, एसीपी हडिया सुनील कुमार सिंह फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया और फील्ड यूनिट की टीम को बुलाया। टीम ने जांच-पड़ताल की। इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में बाढ़ से Conjunctivitis का बढ़ा खतरा, आंखें स्वस्थ रखने को करें ये उपाय तो दूर रहेगी बीमारी, बता रहे नेत्र चिकित्सक

    बताया जाता है कि सलमा का पति असलम 5 माह के पुत्र अब्दुल्ला और 4 वर्षीय पुत्री फिजा को पड़ोस में रहने वाले कौशर के घर पर छोड़कर सुबह फरार हो गया। वहीं सलमा की जेठानी भी फरार बताई जा रही है। पूछताछ के लिए पुलिस आरोपित असलम की मां और उसकी बहन-बहनोई को थाने ले गई है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, पड़ोसी का पुराना खंडहरनुमा मकान गिरा, मलबे में दबकर दंपती की मौत, बालक घायल, मेजा की घटना

    उतरांव थाना अध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि मृतका के गले में चोट के निशान देखे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या या आत्महत्या की बात स्पष्ट हो सकेगी। तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा। वहीं सलमा के पति की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज GRP में मानव तस्करी के संदेह में मुकदमा, 9 बच्चों की सुपुर्दगी बाकी, सीमांचल एक्सप्रेस से रेस्क्यू हुए थे 18 बच्चे