Prayagraj Weather Update : आज भी सुबह से छाए हैं घने बादल, हो रही रिमझिम बारिश, तीन दिन और बारिश का अलर्ट
Prayagraj Weather Update प्रयागराज में बारिश के बाद मौसम खुशनुमा बना हुआ है। आसमान में बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है जिससे तापमान में गिरावट की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि कल बुधवार से शुक्रवार तक तेज बारिश की संभावना है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather Update दो दिनों से बदले मौसम ने लोगों को राहत दी है। वरना तो उमस भरी गर्मी और शरीर से निकलते पसीने ने परेशान कर रखा था। सोमवार की झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को भी मौसम खुशनुमान बना रहा।
मंगलवार सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रही और बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होती रही। शहर के ऊपर छाए बादलों ने लोगों को उमस से बड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे शहरवासियों को गर्मी से और निजात मिलने की उम्मीद है।
सोमवार को हुई करीब 30 मिलीमीटर बारिश ने ही तापमान को कुछ हद तक नीचे गिरा दिया था। मंगलवार सुबह से ही ठंडी हवाएं और बादलों का डेरा यह संकेत दे रहा है कि आने वाले दिनों में भी बारिश का सिलसिला रुकने वाला नहीं है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 72 घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी। इसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दिनों में शहर के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। वहीं, दिन और रात के तापमान में अंतर घटने से मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें- Navratri 2025 : दुर्गा पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे, प्रयागराज जिले को चार जोन में बांटा गया
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बुधवार से शुक्रवार तक शहर और आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। बादलों की उमड़-घुमड़ और बूंदाबांदी के बीच शहर का नजारा पूरी तरह बदला-बदला दिखाई दे रहा है। हवा में ठंडक घुलने लगी है। मौसम का यह बदलता मिजाज न सिर्फ गर्मी से राहत दिला रहा है, बल्कि मानसून की उपस्थिति का एहसास भी करा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।