Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Navratri 2025 : दुर्गा पूजा पंडालों में बिजली-पानी व साफ-सफाई व्यवस्था चकाचक रहेगी, तैनात मजिस्ट्रेट रोज DM को देंगे रिपोर्ट

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 12:38 PM (IST)

    Navratri 2025 प्रयागराज में नवरात्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। शहर को चार जोन में बांटा गया है और प्रत्येक जोन में एडीएम रैंक के अधिकारी प्रभारी होंगे। प्रमुख पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी जो बिजली पानी सफाई और अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे। ये पूजा समिति संग समन्वय स्थापित कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रतिदिन डीएम को रिपोर्ट देंगे।

    Hero Image
    Navratri 2025 प्रयागराज में दुर्गा पूजा पंडालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए प्रशासन ने तेयारी की है।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Navratri 2025 शारदीय नवरात्र निकट है। नवरात्र में शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में दुर्गा पूजा होती है। दुर्गा पूजा के लिए आकर्षक और भव्य पंडाल बनाए जाते हैं। इन पंडालों में मां दुर्गा के साथ ही लक्ष्मी, सरस्वती, श्री गणेश व भगवान कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी स्थापित की जाती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों की भीड़ जुटती है पूजा पंडालों में 

    शहर में तो नवरात्र की षष्ठी के दिन से पूजा पंडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित होती हैं फिर नवमी तिथि तक दर्शन-पूजन अर्चन और आरती होती है। इसमें हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ पूजा पंडालों में जुटती है। वहीं ग्रामीण इलाकों में कई जगह नवरात्र के पहले दिन से ही प्रतिमाएं स्थापित कर नवमी तक पूजी जाती हैं। दशमी के दिन प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj News : प्रतापपुर, शृंगवेरपुर और जसरा में नदी-नालों पर बनेंगे 4 पुल, ग्रामीणों का आरामदायक होगा सफर, PWD का प्रोजेक्ट

    प्रमुख पूजा पंडालों में तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

    Navratri 2025 दुर्गा पूजा पंडालों में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटती है। ऐसे में उनकी सुरक्षा के साथ ही बिजली, पानी आदि मूलभूत जरूरतों को पूरा किया जा सके, इसमें कोई व्यवधान न उत्पन्न हो, इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। प्रमुख दुर्गा पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए जनपद को चार जोन में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एडीएम रैंक के अधिकारी प्रभारी होंगे।

    कौन-कौन से इलाके आएंगे जोन में

    शहर में दो जोन तथा गंगापार व यमुनापार में एक-एक जोन बनाए जाएंगे। शहर में पश्चिमी तथा उत्तरी क्षेत्र में जोन बनाए जाएंगे। दरअसल, शहर में लगभग 350 पूजा पंडाल बनाए जाते हैं, जिसके कारण दो जोन बनाए जा रहे हैं। प्रत्येक जोन में पांच जोनल अधिकारी के साथ एसडीएम को सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर लगाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में शास्त्री नगर का निराला होगा दुर्गा पूजा पंडाल, पुरी मंदिर सा दिखेगा, मां दुर्गा संग दर्शन देंगे भगवान जगन्नाथ

    मजिस्ट्रेट करेंगे निगरानी, डीएम को प्रतिदिन देंगे रिपोर्ट

    Navratri 2025 पूजा पंडालों में बिजली, पानी और सफाई से लेकर अन्य व्यवस्था की जिम्मेदारी इन्हीं मजिस्ट्रेटों की ही होगी। ये मजिस्ट्रेट ही पुलिस, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उनके विभागों की ओर से किए जाने वाले प्रबंध की निगरानी करेंगे। मजिस्ट्रेट ही प्रतिदिन डीएम को रिपोर्ट देंगे।

    डीएम बोले- मजिस्ट्रेटों की तैनाती से समस्या शीघ्र दूर हो सकेगी

    पूजा पंडालों में एसीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को मजिस्ट्रेट के रूप में लगाया जाएगा। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेटों की तैनाती से पूजा पंडालों में किसी भी प्रकार की समस्या शीघ्र ही दूर की जा सकेगी। ये मजिस्ट्रेट ही दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों के साथ पहले ही बैठक करेंगे और फिर सभी व्यवस्था को लेकर मंथन करेंगे।