Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj News : प्रतापपुर, शृंगवेरपुर और जसरा में नदी-नालों पर बनेंगे 4 पुल, ग्रामीणों का आरामदायक होगा सफर, PWD का प्रोजेक्ट

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 07:45 PM (IST)

    प्रयागराज के प्रतापपुर शृंगवेरपुर और जसरा में लोक निर्माण विभाग चार नए पुल बनाएगा। इन पुलों की लंबाई 18 से 36 मीटर होगी और इस पर 10 करोड़ रुपये से अधिक खर्च होंगे। शृंगवेरपुर में मुनव्वर नाले पर 30 मीटर लंबा पुल बनना शुरू हो गया है। प्रतापपुर में वरुणा नदी पर पुल बनने से तीन लाख से अधिक लोगों को होगा।

    Hero Image
    पीडब्ल्यूडी प्रयागराज के तीन ब्लाकों में नदियों और नालों पर चार पुल बनाएगा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। प्रयागराज के ग्रामीण अंचल में अब लोगों को आवागमन में परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। चार ब्लाकों में लोक निर्माण विभाग (PWD) की ओर से पुल बनाने की योजना बनाई गई है। आइए जानें कि किन चार ब्लाकों में नए पुल बनाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतापपुर, शृंगवेरपुर और जसरा ब्लाक में नदी और नालों पर बने पुल जर्जर हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग की ओर से तीनों ब्लाकों में चार नया पुल बनाया जाएगा। पुलों की लंबाई 18 से 36 मीटर के आसपास होगी। 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि पुल बनाने में खर्च किया जाएगा।

    शृंगवेरपुर में पुल बनाने की प्रक्रिया पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-3 की ओर से शुरू कर दिया गया है। 17 सितंबर के बाद अन्य दो विकास खंडों में पुल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। शृंगवेरपुर, जसरा और प्रतापपुर ब्लाक में नदी और नालों पुल बनाने के लिए अनुमति मिल गई है।

    पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तीन की ओर से शृंगवेरपुर ब्लाक में मुनव्वर नाला पर 30 मीटर लंबे पुल का निर्माण शुरू हो गया है। प्रतापपुर ब्लाक में वरुणा नदी में कटेहरी गांव के पास से 36 मीटर, जगतपुर से बलीपुर को जोड़ने वाले मार्ग में 10 मीटर और जसरा ब्लाक के लालापुर के कंजासा भीटा मार्ग पर 18 मीटर लंबे पुल का निर्माण किया जाएगा।

    पुल बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। प्रतापपुर में वरुणा नदी पर पुल का निर्माण होने से तीन लाख से अधिक आबादी को लाभ होगा। इसी पुल पर से होकर कई जिलों के लिए भी जाने वाले लोगों का सफर आसान हो जाएगा। 

    लोक निर्माण विभाग के निर्माणा खंड-तीन के अधिशासी अभियंता नवीन कुमार शर्मा का कहना है कि शृंगवेरपुर में पुल बनाने का कार्य शुरू है। प्रतापपुर और जसरा ब्लाक में पुल का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 10 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि पुल बनाने में किया जाएगा। वरुणा नदी पर पुल बनने से तीन लाख से अधिक आबादी को लाभ होगा।