Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Weather Update प्रयागराज में प्रदूषण का प्रकोप, शहर का AQI 331 तक पहुंचा, हवा हुई जहरीली, सांस के मरीज सावधाान रहें

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Tue, 18 Nov 2025 12:49 PM (IST)

    Prayagraj Weather Update प्रयागराज में ठंड बढ़ने के साथ हवा की गुणवत्ता तेजी से गिर रही है। प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुँच गया है, AQI 331 तक दर्ज किया गया है। धुंध और नमी के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है, जिससे सांस लेने में तकलीफ और दमा रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि नमी और बढ़ी तो प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ सकता है।

    Hero Image

    Prayagraj Weather Update : स्माग की चादर में लिपटा शहर, हवा की सेहत बिगड़ी, यमुना पुल के पास मंगलवार सुबह ऐसा रहा मौसम। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather Update तेजी से पांव पसार रही सर्दी के बीच प्रयागराज की हवा की गुणवत्ता तेजी से बिगड़ती जा रही है। मंगलवार सुबह प्रदूषण स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है। लाइव एक्यूआइ 331 तक पहुंच गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। पिछले हफ्ते तक यह स्तर 100–150 के बीच था, लेकिन लगातार तीन दिनों से छाई धुंध और नमी ने प्रदूषण को तेजी से बढ़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूक्ष्म कणों के बढ़ने से दमा रोगियों की परेशानी बढ़ेगी 

    Prayagraj Weather Update प्रदूषण के मुख्य कारक पीएम10 और पीएम 2.5 की मात्रा सामान्य से कई गुना अधिक पाई गई। पीएम 10 का स्तर 215 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर और पीएम 2.5 का स्तर 160 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया है, जबकि इनकी सुरक्षित सीमा क्रमशः 100 और 60 माइक्रो ग्राम घन मीटर मानी जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार इन सूक्ष्म कणों के बढ़ जाने से सांस लेने में दिक्कत, गले में जलन, आंखों में खुजली और अस्थमा के रोगियों की परेशानी बढ़ सकती है।

    नमी और निम्न तापमान ने बढ़ाया स्माग

    Prayagraj Weather Update मौसम विभाग के 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत थी, जो स्माग बनने का अनुकूल माहौल है।

    24 घंटे में नमी बढ़ी तो स्तर 400 की ओर बढ़ सकता है

     विशेषज्ञ बताते हैं कि हवा में बढ़ती नमी और कम तापमान प्रदूषक कणों को जमीन के पास रोक देते हैं, जिससे स्माग की परत घनी होती जाती है। प्रदूषण स्तर 300 पार करते ही हवा ‘अनहेल्दी’ और 400 की ओर बढ़ते ही ‘खतरनाक’ श्रेणी में मानी जाती है। प्रयागराज का एक्यूआइ 331 पहुंचने के साथ गंभीर स्तर में दर्ज हो गया है। यदि अगले 24 घंटे में हवा नहीं चली या नमी और बढ़ी, तो यह स्तर 400 की ओर बढ़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में राजस्व टीम पर पथराव करने वालों की तलाश में छापेमारी, बहरिया पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा

    यह भी पढ़ें- अब्बू ने डांटा तो दो मासूम भाइयों ने छोड़ा घर, बंगाल से ट्रेन पर सवार होकर पहुंच गए प्रयागराज जंक्शन