Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगम नगरी के इस प्राचीन शिव मंदिर में खजाने की अफवाह पर खोदाई का प्रयास, कहीं इसके पीछे मंदिर से जुड़ी किंवदंति तो नहीं!

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 09 Nov 2025 06:07 PM (IST)

    प्रयागराज के बारा तहसील क्षेत्र के छीड़ी गांव में स्थित प्राचीन पथरबंदी महादेव मंदिर में खजाने की अफवाह के चलते कुछ अज्ञात लोगों ने खुदाई का प्रयास किया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार, मंदिर के नीचे खजाना छिपा होने की अफवाह है।

    Hero Image

    प्रयागराज में बारा तहसील के ग्राम पंचायत छीड़ी स्थित प्राचीन पथरबंदी महादेव मंदिर में खजाने की तलाश में की गई खोदाई के बाद जुटे ग्रामीण व पुलिस। जागरण 

    संसू, जागरण, बारा (प्रयागराज)। जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत छीड़ी में प्राचीन पथरबंदी महादेव मंदिर स्थित है। मंदिर में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने खुदाई का प्रयास किया गया। पुलिस ऐसी हरकत करने वालों की तलाश कर रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैकड़ों की जुटी भीड़, पुलिस भी पहुंची 

    सुबह इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फोर्स ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर के पीछे की ओर मिट्टी खोदने से मंदिर के ढांचे को आंशिक क्षति पहुंची है।

    मंदिर की प्राचीनता के प्रमाण हैं शिल्प व लेख

    ग्राम प्रधान सतीश गुप्ता ने बताया कि पथरबंदी महादेव मंदिर काफी प्राचीन है। इसकी स्थापत्य शैली खजुराहो के सूर्य मंदिर से मिलती-जुलती प्रतीत होती है। मंदिर की दीवारों और पत्थरों पर उकेरे गए शिल्प और लेख भी इसकी प्राचीनता के प्रमाण देते हैं। बताया जाता है कि इस मंदिर के पास स्थित परवेजाबाद ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक मंडपिया ढांचा बना है। इसके बारे में कहा जाता है कि वहां से मंदिर तक एक पुरानी सुरंग जाती है।

    एकुछ लोग आए थे, खजाना दबे होने की कही थी बात 

    ग्रामीणों के बीच वर्षों से यह चर्चा रही है कि मंदिर के नीचे कोई खजाना छिपा है। लगभग एक वर्ष पूर्व भी कुछ बाहरी लोग इस स्थान पर आए थे, जिन्होंने दावा किया था कि किसी तांत्रिक ने उन्हें बताया है कि यहां धन-संपदा दबी है। तब ग्रामीणों ने उन्हें वहां से भगा दिया था।

    पुलिस ने कहा- खोदाई ताजा प्रतीत हो रही है

    पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में खोदाई ताजा प्रतीत हो रही है। फिलहाल अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है। मंदिर की ऐतिहासिकता और धार्मिक आस्था को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

    स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र है महादेव मंदिर

    प्राचीन पथरबंदी महादेव मंदिर को लेकर स्थानीय लोगों में गहरी आस्था है। हर सावन, शिवरात्रि और विशेष अवसरों पर हजारों श्रद्धालु यहां जलाभिषेक करने पहुंचते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चाहे खजाना हो या न हो, यह मंदिर स्वयं आस्था और इतिहास का खजाना है।

    यह भी पढ़ें- कामोत्तेजक दवा का सेवन करने में बरतें सावधानी, ह्दय रोगी खास ध्यान दें, अति डोज के नुकसान बता रहे प्रयागराज के डॉक्टर

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दर्दनाक हादसा, बैक करते समय मालवाहक वाहन ने दो वर्षीय मासूम बालिका को कुचला, मौत, CCTV में घटना कैद