Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के SRN अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों ने मां-बाप को पीटा, स्वजन ने किया रास्ताजाम

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 06 Dec 2025 03:05 PM (IST)

    प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि इलाज के दौर ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज एसआरएन अस्पताल में बच्चे की मौत के बाद डॉक्टरों की मारपीट का आरोप लगाता मासूम का मामा। जागरण 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। एक बार फिर मंडल के सबसे बड़े अस्पताल स्वरूपरानी नेहरू (SRN) चिकित्सालय के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा। यह भी आरोप लगा कि धरती के भगवान का मानवता से दूर-दूर तक वास्ता नहीं रह गया है। यह आरोप लगाया है उस मासूम के माता-पिता व अन्य स्वजनों ने, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इलाज में डॉक्टरों पर लापरवाही का बरतने का भी आरोप लगा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर बच्चे के मां-बाप का करुण क्रंदन

    एसआरएन अस्पताल में पांच साल के बच्चे की मौत पर शनिवार को परिवार के सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही और खराब बर्ताव का आरोप लगाकर स्वजन ने अस्पताल से बाहर निकाल कर महात्मा गांधी मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर ही बच्चे के माता-पिता लोट-लोट कर रोने लगे। उनकी पीड़ा देख अन्य लोग भी आ गए और नारेबाजी हुई। थोड़ी देर में आए डीसीपी ने जाम हटवाया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

    करंट की चपेट में आ गया था मासूम अंश

    यमुनापार के लालापुर के निकट अमिलिया तरहार गांव निवासी संदीप कुमार 'गुड्डू' ने बताया कि उसने अपने बेटे वंश को 30 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। बच्चा छत से सरपत का गट्ठर नीचे फेंक रहा था तभी पास से निकले तार से करंट लग गया। उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

    बच्चे का शव गायब करने का भी आरोप 

    गुड्डू ने अस्पताल में इलाज में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। कहा कि शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे डॉक्टर को बुलाने गया था। एक डॉक्टर आया और बच्चे के सीने पर पहले तो कई बार दबाया फिर मूठे से मारने लगा। इसके बाद कहा कि बाहर निकलो। परिवार को बाहर निकालने के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। आरोप यह भी है कि बच्चे का शव गायब कर दिया गया।

    महात्मा गांधी मार्ग पर प्रभावित रहा यातायात 

    महात्मा गांधी मार्ग पर रास्ताजाम के दौरान लोगों ने नारेबाजी भी की। लोगों और बच्चे के परिवार के सदस्यों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान सड़क पर यातायात भी काफी देर के लिए प्रभावित रहा। सूचना मिलने पर डीसीपी वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाया। इसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


    पीड़ित परिवार को खूब पीटा...

    बच्चे के मामा अभिमन्यु कुमार ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने बहुत मारा-पीटा। एक डॉक्टर ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यहां 100 लोग रोज मरते हैं। इसी का विरोध करने पर सब डॉक्टरों ने मिलकर पिटाई की।

    मेडिकल कालेज प्रशासन ने आरोप को निराधार बताया

    मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. मोहित जैन का कहना है कि 11 हजार वाेल्ट के करंट से बच्चा झुलसा था, गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डाक्टरों ने जान बचाने की भरपूर कोशिश की थी। इलाज में लापरवाही और डाक्टरों के द्वारा पीटे जाने का आरोप निराधार है। बल्कि घरवालों की तरफ से ही कुछ लोग आकर हंगामा करने लगे थे। कोई लिखित शिकायत होगी तो प्रकरण की जांच कराएंगे। 

    यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana : प्रयागराज के 22 हजार लोगों को इसी माह मिलेंगे 50,000 रुपये, पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के लाभार्थियों को सुविधा

    यह भी पढ़ें- इलाहाबाद संग्रहालय में टिकट के दाम में भारी छूट, सुविधा दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार व रविवार को मिलेगी, कितनी मिलेगी छूट?