Prayagraj Weather : लौट रहा मानसून ठिठका, दिनभर रिमझिम बारिश, उमस से राहत, IMD ने 5 अक्टूबर तक बारिश की जताई संभावना
Prayagraj Weather प्रयागराज में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहे और दिन भर रिमझिम बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई और लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार तक ऐसा ही मौसम रहेगा।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Prayagraj Weather पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज के मौसम में बदलाव नजर आ रहा है। इस बदलाव का असर शुक्रवार को स्पष्ट रूप से दिखा। लौटते मानसून के प्रभाव से मौसम में बदलाव आया। यही कारण है कि शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी ने माहौल को नम कर दिया।
सड़कों पर जलभराव, वाहन चालकों की परेशानी
Prayagraj Weather धीरे-धीरे यह बूंदाबांदी पूरे दिन की रिमझिम बारिश में तब्दील हो गई। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तापमान गिरा तो उमस से भी राहत मिली। लोगों ने दिनभर भीगे मौसम और नम वातावरण का आनंद लिया। हालांकि सड़कों पर आवश्यक कार्य से गंतव्य को जाने वाले दो पहिया वाहन सवारों को परेशानी भी हुई। कई सड़कों के किनारे जलभराव भी हो गया।
यह भी पढ़ें- प्रयागराज में 30 फीट ऊंचे पुल से गिरे PWD के असिस्टेंट इंजीनियर की मौत, निर्माणाधीन फाफामऊ पुल की रेलिंग पर बैठे थे
सुबह से ही घने बादलों का वर्चस्वत
प्रयागराज में बीते मंगलवार से मौसम में बदलाव का दौर शुरू हो गया था। गुरुवार को दिन में हल्की धूप खिलने के बावजूद शाम को आर्द्रता बढ़ गई थी। इसके प्रभाव से शुक्रवार की सुबह होते ही घने बादलों ने आसमान को ढंक लिया और कुछ ही समय बाद फुहारें पड़ने लगीं। दिन चढ़ने के साथ ही यह फुहारें रिमझिम बारिश में बदल गईं, जो पूरे दिन होती रही।
रविवार तक बारिश की संभावना
Prayagraj Weather मौसम विभाग का अनुमान है कि यह बदले हुए मौसम का सिलसिला रविवार तक जारी रह सकता है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश के साथ तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। इस वर्ष 21 जून को ही प्रयागराज में मानसून दस्तक दे चुका था।
यह भी पढ़ें- UPRTOU के स्नातक व स्नातकोत्तर में RSS की गौरवगाथा पढ़ेंगे विद्यार्थी, जनवरी 2026 से लागू होना नया पाठ्यक्रम
अक्टूबर में भी बारिश
सामान्यतः अक्टूबर आते-आते में बारिश का दौर थम जाता है, लेकिन इस बार अक्टूबर के शुरुआती दिनों में भी छिटपुट वर्षा हो रही है। मौसम में आई इस ताजगी भरी ठंडक से लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार उत्तर भारत के कई हिस्सों में बादल और हल्की बारिश का सिलसिला जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।