Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रात में शराब की बोतल और गिलास छोड़कर भागे, 200 से अधिक पियक्कड़ पकड़े गए, प्रयागराज पुलिस की सड़कों पर दिखी सख्ती

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:19 PM (IST)

    प्रयागराज पुलिस ने रात में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और बाइकर्स के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 200 से अधिक लोगों को शराब पीते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने 130 बाइकों और पांच कारों का चालान किया साथ ही 23 बाइकों को सीज भी किया। इस दौरान हड़कंप मचा रहा।

    Hero Image
    प्रयागराज पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने और सड़कों पर बाइकर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। पुलिस अगर अपने पर आ जाए तो अपराधियों व बेमतलब सड़कों पर विचरण करने वालों की खैर नहीं। ऐसा ही कुछ प्रयागराज की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर भी नजर आया। रात में वर्दीधारियों को देख सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वाले व बेवजह सड़कों पर बाइक दौड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी नगर के निर्देश पर पुलिस का अभियान

    पुलिस ने शुक्रवार रात अचानक पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया। नवनियुक्त डीसीपी नगर मनीष शांडिल्य के निर्देश पर पुलिस ने तीन सवारी बाइकर्स, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। बाइकर्स को पूछताछ और चालान करने के बाद छोड़ दिया गया, जबकि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 200 से अधिक लोगों को पकड़ा गया।

    यह भी पढ़ें- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के PCB छात्रावास में नवप्रवेशी छात्रों से रैगिंग, छापेमारी से राजफाश, कई छात्र पकड़ाए, रैगिंग का तरीका अलग

    थाने लाकर लिखापढ़ी की गई

    इस दौरान शराब पीने वालों में अफरातफरी मच गई। शराब की बोतल, भरी गिलास व नमकीन छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की घेराबंदी नहीं तोड़ सके। सभी को थाने लाकर लिखापढ़ी की गई। साथ ही सख्त चेतावनी भी दी।

    इन इलाकों में दिखी पुलिस सख्ती

    सिविल लाइंस, खुल्दाबाद, शाहगंज, कोतवाली, जार्जटाउन, शिवकुटी, अतरसुइया, करेली, धूमनगंज, दारागंज, कीडगंज, मुट्ठीगंज, कैंट समेत अन्य थाने की पुलिस ने अचानक अभियान चलाया। सिविल लाइंस में इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव टीम के साथ एजी आफिस और पीडी टंडन रोड पर पहुंचे तो यहां सड़क किनारे शराब पी रहे लोग बोतल, गिलास छोड़कर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने सभी को दौड़ाकर पकड़ लिया।

    यह भी पढ़ें- 5,500 रुपये रिश्वत लेते कौशांबी का सफाईकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, Vigilance Team ने दबोचा, क्या है मामला?

    कई बाइक व कार का चालान

    कोतवाली इंस्पेक्टर संजय कुमार राय ने एआइ प्रमोद सिंह, गया प्रसाद पांडेय आदि के साथ चंद्रलोक चौराहा, मानसरोवर चौराहा, मीरगंज के पास 15 लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए पकड़ा। धूमनगंज इंस्पेक्टर अमरनाथ राय ने नीवां समेत कई जगह से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को पकड़ा। यही हाल अन्य स्थानों का भी रहा। पकड़े गए सभी लोगों को थाने लाया गया। इस दौरान जहां 200 से अधिक लोगों को पकड़ा गया, वहीं करीब 130 बाइकों व पांच कारों का चालान काटा गया। 23 बाइकों को सीज किया गया।