Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5,500 रुपये रिश्वत लेते कौशांबी का सफाईकर्मी रंगे हाथ गिरफ्तार, Vigilance Team ने दबोचा, क्या है मामला?

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 02:38 PM (IST)

    प्रयागराज में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने 5500 रुपये रिश्वत लेते हुए एक सफाईकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कौशांबी जनपद में तैनात था। शिकायतकर्ता के अनुसार वेतन रुकवाने की धमकी देकर रिश्वत मांगी गई थी। सत्यापन के बाद टीम ने कार्रवाई की। सतर्कता अधिष्ठान की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज में सफाई कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने गिरफ्तार किया।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर की टीम में 5,500 रुपये की रिश्वत लेते हुए एक सफाईकर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सफाईकर्मी कौशांबी जनपद में तैनात है। सतर्कता अधिष्ठान की टीम उससे पूछताछ कर रही है।

    कौशांबी विकास खंड के बरई बंधवा में तैनात एक सफाईकर्मी ने उप्र सतर्कता अधिष्ठान प्रयागराज सेक्टर के अधिकारियों को शिकायती पत्र दिया। बताया कि उनकी पूर्व की नियुक्ति ग्राम मीरापुर, विकास खंड मंझनपुर कौशाम्बी के दौरान चार दिवस अनुपस्थित के कारण सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मंझनपुर द्वारा माह अगस्त 2025 का वेतन अवरूद्ध करने की संस्तुति की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 अगस्त को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) मंझनपुर के कार्यालय में उसने अपना स्पष्टीकरण दे दिया, लेकिन अभी तक वेतन नहीं बनाया गया है। 10 सितंबर को पंचायत कार्यालय मंझनपुर जाकर एडीओ से मिलकर मेरे कागज को डीपीआरओ को भेजने की बात कही तो उन्होने कहा कि भेज दूंगा।

    शिकायत के अनुसार उसने बताया कि जब वह कार्यालय से बाहर निकला तो सफाईकर्मी शिवनंदन सिंह मिला। उसकी वर्तमान में नियुक्ति विकास खंड मंझनपुर के ग्राम पंचायत बरलहा के राजस्व ग्राम कुतुबआलमपुर में है। हालांकि एडीओ के मौखिक आदेश पर उन्हीं के कार्यालय में काम करता है।

    आरोप के अनुसार शिवनंदन ने उससे कहा कि मैं तुम्हारा काम करवा दूंगा। कुछ पैसे की व्यवस्था करो। आरोप है कि 17 सितंबर को एक सफाई टोली नायक ने फोन करके कहा कि शिवनन्दन से बात कर लो। उसी दिन शिवनंदन सिंह से मोबाइल पर बात की। उसने कहा कि 5,500 रुपये की व्यवस्था करके आ जाओ। तुम्हारा काम हो जाएगा।

    सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र का गोपनीय रूप से सत्यापन करने पर प्रकरण ट्रैप के लिए उचित पाया गया। इसके बाद शनिवार को कार्यालय एडीओ पंचायत विकास खंड मंझनपुर, कौशांबी से सफाईकर्मी शिवनंदन सिंह को 5,500 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।