Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में नैनी थाने के सील मालखाने से लाइसेंसी रिवाल्वर गायब, बर्खास्त मुंशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Mon, 08 Dec 2025 03:18 PM (IST)

    प्रयागराज के नैनी थाने के मालखाने से 2007 में जब्त एक लाइसेंसी रिवाल्वर गायब हो गई, जिसके बाद बर्खास्त मुंशी राजेंद्र प्रसाद पर मुकदमा दर्ज हुआ। अदालत ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज में नैनी थाने के मालखाने से लाइसेंसी रिवाल्वर गायब होने के मामले में केस दर्ज किया गया है।

    संसू, नैनी (प्रयागराज)। नैनी थाने के सील मालखाने से लाइसेंसी रिवाल्वर गायब हो गया। इसकी जानकारी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को हुई तो खलबली मच गई। प्रभारी निरीक्षक बृज किशोर गौतम ने नैनी थाने में बर्खास्त मुंशी राजेंद्र प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही कमेटी गठित कर मामले की जांच की जा रही है। बताते हैं कि आरोपित मुंशी मालखाने से 24 लाख रुपये गबन करने के आरोप में जेल भेजा जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत से आदेश होने पर रिवाल्वर वापस करना था

    वर्ष 2007 में हत्या के एक मामले में एडीए कालोनी निवासी पप्पू की लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त कर उसे मालखाने में रखा गया था। अदालत से आदेश होने पर उसे रिवाल्वर वापस करना था, जिसके लिए काफी दिनों से सील मालखाने को बीते तीन दिसंबर को खोला गया था।

    शक के आधार पर तत्कालीन मालखाना इंचार्ज पर केस

    काफी खोजबीन के बाद रिवाल्वर मालखाने में नहीं मिली। तत्कालीन मालखाना इंचार्ज मुंशी राजेंद्र प्रसाद को रिवाल्वर की जानकारी के लिए फोन किया गया तो उसने फोन पर बताया कि वह आने की स्थिति में नहीं है। शक के आधार पर उसके खिलाफ प्रभारी निरीक्षक बृज किशोर गौतम ने मुकदमा दर्ज कराया।

    जनवरी 2016 में भी इसी मुंशी को भेजा गया था जेल 

    पूर्व में मालखाना से रखी गई लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की नकदी से करीब 24 लाख रुपये गायब होने के मामले में इसी मंंशी के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जनवरी 2016 में जेल भेजा था। मालखाना के प्रभारी रहते हुए बर्खास्त मुंशी के समय लाखों रुपये गायब हो गया था। इसके बाद मालखाने को सील कर दिया गया था।

    हेड मोहर्रिर को चार्ज देने के लिए टीम गई थी 

    प्रभारी निरीक्षण बृज किशोर गौतम का कहना है कि वर्ष 2007 में हत्या के मामले में दर्ज मुकदमे में पप्पू उर्फ रहमत अली निवासी एडीए कालोनी की लाइसेंसी रिवाल्वर जब्त करते हुए मालखाने में जमा कराया गया था। मुकदमे से बरी होने के बाद पप्पू द्वारा रिवाल्वर रिलीज कराने काे लेकर न्यायालय में वाद दायर किया गया था। न्यायालय के आदेश पर सीलशुदा मालखाने का चार्ज हेड मोहर्रिर अशोक को देने के लिए टीम गठित की गई थी।

    वीडियोग्राफी के बीच मालखाना रिवाल्वर खोजा गया

    इसमें सहायक पुलिस आयुक्त करछना अरुण कुमार त्रिपाठी, प्रवीण कुमार सिंह प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय रिजर्व पुलिस लाइन व थाना प्रभारी नैनी बृज किशोर गौतम थे। उक्त की मौजूदगी में मालखाने की सील खुलवाकर वीडियोग्राफी के बीच रिवाल्वर को खोजा गया, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस पर बर्खास्त मुंशी राजेंद्र प्रसाद से फोन पर बात की गई, लेकिन उसने आने में असमर्थता जताई। इस पर टीम द्वारा उसकी संदिग्धता पाए जाने पर उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- स्क्रैप कारोबारी पर एसिड फेंक 2.50 लाख रुपये लूटने वाले गिरफ्तार, प्रयागराज पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में यमुना नदी पर आस्था का जुड़ेगा नया अध्याय, बनेगा रामसेतु, मिंटो पार्क से नैनी के शिवालय पार्क को जोड़ेगा