Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP के इस शहर में 100 से अधिक सड़कों का होगा निर्माण, जल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया

    Updated: Sat, 15 Mar 2025 10:46 AM (IST)

    प्रयागराज नगर निगम विस्तारित क्षेत्रों में 100 से अधिक सड़कों का निर्माण करेगा। इसके लिए 40 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। तीन माह के भीतर सड़कों का निर्माण पूरा होगा। टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। महापौर के निर्देश पर सड़क निर्माण के लिए सभी वार्डों में 10-10 लाख रुपये की कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी।

    Hero Image
    प्रयागराज में 100 से अधिक सड़कों का निर्माण होगा। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। नगर निगम की ओर से विस्तारित क्षेत्रों में 100 से अधिक सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए निगम की ओर 40 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। तीन माह के भीतर सड़कों का निर्माण पूरा होगा। टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। नगर निगम की ओर से विस्तारित क्षेत्रों में भवन संपत्तियों का विवरण तैयार कर गृहकर का निर्धारण किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वे में 1.79 लाख भवन संपत्तियां चिह्नित हुई हैं। इसमें से लगभग 55 हजार भवन संपत्तियों पर ही गृहकर लिया जाएगा। अन्य भवन संपत्तियों पर गृहकर बिजली,पानी, सड़क सहित अन्य मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के बाद वसूला जाएगा।

    महापौर के निर्देश पर सड़क निर्माण के लिए सभी वार्डों में 10-10 लाख रुपये की कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी गई थी। शहरी सीमा का विस्तार होने पर 97 ग्रामसभाओं को नगर निगम में शामिल किया गया था। 20 नए वार्ड बनाए गए, इन वार्डों में तेजी से विकास किया जा रहा है।

    प्रयागराज में सड़कों का निर्माण होगा। जागरण


    इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट का जज, मंत्री और अधिकारी बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, इन तरीकों से लोगों को फंसाते थे

    विस्तारित क्षेत्रों नागरिकों को बेहतर सुविधा मिले इसका प्रयास लगातार किया जा रहा है। आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर इन क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ कई सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सड़कों के अलावा सीवर लाइन और पेयजल की पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। -चंद्रमोहन गर्ग, नगर आयुक्त, प्रयागराज

    सीवर का पानी सड़क पर बहने से नैनी स्टेशन मार्ग पर आवागमन बाधित

    नैनी स्टेशन मार्ग पर सीवर का पानी भरे होने से आवागमन बाधित है। उसमें से उठने वाली दुर्गंध से लोगों का उधर से गुजरना मुश्किल हो गया है। आसपास रहने वाले लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। मच्छरों की संख्या में बेतहासा वृद्धि हो रही है। मेवा लाल की बगिया तिराहे से लेप्रोसी चौराहा जाने वाले मार्ग पर नैनी रेलवे स्टेशन के समीप सीवर का पानी भरा है।

    इसे भी पढ़ें- महाकुंभ के सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, प्रयागराज-वाराणसी हाईवे किया जाम; 3 महीने से नहीं मिली सैलरी

    बताते हैं कि प्लेटफार्म संख्या एक पर बने शौचालय का सीवर जाम होने से उसका पानी सड़क की ओर बह रहा है, जिससे सड़क पर जलभराव हो गया है। काफी दिनों से पानी भरा होने से उसमें से भारी दुर्गंध उठने लगी है। जाम की स्थित में लोग इसी गंदे पानी में गिर जाते हैं। काफी दिनों से पानी भरा है। प्रतिदिन हजारों वाहन उधर से गुजरते हैं। इसकी सफाई के लिए कईबार विभाग से बोला गया, लेकिन समस्या का निदान नहीं हो रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner