Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाकुंभ के सफाईकर्मियों का फूटा गुस्सा, प्रयागराज-वाराणसी हाईवे किया जाम; 3 महीने से नहीं मिली सैलरी

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:42 PM (IST)

    महाकुंभ में दिन-रात सफाई करने वाले कर्मियों को तीन महीने से वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए बुधवार रात शास्त्री पुल के वाराणसी-प्रयागराज लेन पर चक्का जाम कर दिया। इससे लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही झूंसी पुलिस और नगर निगम जोन आठ के अधिकारी सुदर्शन चंद्रा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तत्काल वेतन भुगतान का आश्वासन दिया जिसके बाद सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन समाप्त किया।

    Hero Image
    वेतन न मिलने पर शास्त्री पुल पर जाम करते सफाई कर्मचारी।-जागरण

    जागरण संवाददाता, झूंसी (प्रयागराज)। महाकुंभ में दिन रात सफाई करने वाले सफाई कर्मियों को तीन महीने का वेतन नहीं मिल सका। कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी उनकी गुहार नहीं सुनी गई तो वे आंदोलित हो गए। बुधवार की रात कर्मियों ने शास्त्री पुल के वाराणसी-प्रयागराज लेन को जाम कर दिया। इसके चलते कुछ ही देर में वहां वाहनों की कतार लग गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी पाकर झूंसी पुलिस मौके पर पहुंची जरूर लेकिन कर्मियों ने उनकी बात नहीं मानी। सूचना पर नगर निगम जोन आठ के जोनल अधिकारी सुदर्शन चंद्रा सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और तत्काल वेतन भुगतान करने की बात कही, तब जाकर सफाई कर्मियों ने चक्काजाम समाप्त किया।

    दिसंबर में ही शुरू कर दिया था काम

    महाकुंभ के आरंभ में दिसंबर माह से ही सफाई कर्मियों ने दिन रात काम शुरू किया। जोन आठ के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र सफाई से चमक उठे। बावजूद इसके उनका वेतन दिसंबर से फरवरी तक नहीं मिल सका। बीच-बीच में अधिकारियों से वेतन संबंधी बात करते रहे लेकिन उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

    वेतन न मिलने पर शास्त्री पुल पर जाम करते सफाई कर्मचारी।-जागरण

    महाकुंभ की समाप्ति के बाद भी उनकी मांग नहीं मानी गई। दो दिन पूर्व उन्होंने जोनल अधिकारी सुदर्शन चंद्रा को इस बात को लेकर आगाह किया था कि यदि उन्हें दो दिन में पैसे नहीं मिलते तो वह मजबूरन चक्का जाम पर विवश होंगे। इसके बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंगी।

    वाराणसी प्रयागराज लेन पर बैरिकेडिंग लगाकर चक्का जाम 

    आखिरकार बुधवार की रात दर्जनों सफाई कर्मी संदीप उपाध्याय के नेतृत्व में शास्त्री पुल पर पहुंचे और वाराणसी प्रयागराज लेन पर बैरिकेडिंग लगाकर चक्का जाम कर दिया। इससे करीब डेढ़ किलोमीटर तक वाहन जहां के तहां रुक गए।

    इसी प्रकार प्रयागराज वाराणसी लेन पर भी पुल पर ही सभी वाहन जहां के तहां खड़े हो गए।  जोनल अधिकारी सुदर्शन चंद्रा ने बताया कि कर्मियों मात्र डेढ़ महीने का वेतन शेष रह गया है। बाकी के वेतन का भुगतान के लिए किंग कंपनी को बुला लिया गया है। उन्हें तत्काल वेतन दिलाया जा रहा है।

    सफाई कर्मचारियों को निर्धारित समय पर वेतन देने के लिए एजेंसी को नगर निगम के द्वारा भुगतान किया जा चुका है। इसके बावजूद भी फर्म भुगतान करने में लापरवाही कर रही है। कई सफाई कर्मचारियों ने पहले भी शिकायत की थी तो उनका भुगतान करा दिया गया है। कुछ लोग बचे थे जिनका भुगतान नहीं हुआ। वहीं लोग बुधवार को प्रदर्शन किए। उन सभी का भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। लापरवाही और मनमानी कर रही फर्म के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी तैयारी की जा रही है।  - चंद्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त प्रयागराज

    ये भी पढ़ें - 

    सीएम योगी ने किया बड़ा ऐलान, अप्रैल से बेटियों की शादी के लिए मिलेंगे एक लाख; स्कूटी भी देगी सरकार

    comedy show banner
    comedy show banner