Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज नगर निगम मुहल्लों में लगाएगा शिविर, भवन स्वामियों से वसूलेगा गृहकर और जलकर, प्रचार-प्रसार भी होगा

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 04:42 PM (IST)

    प्रयागराज नगर निगम गृहकर और जलकर की वसूली के लिए मुहल्लों में शिविर लगाएगा। इन शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, खासकर उन वार्डों में जहाँ व ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज नगर निगम का नया अभियान] मुहल्लों में शिविर लगाकर गृहकर और जलकर वसूल करेगा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। घर बैठे गृहकर और जलकर जमा करने की सुविधा भवन स्वामियों को मिल ही रही है। नगर निगम आने वाले कुछ दिनों में जलकर और गृहकर जमा करने के लिए वार्डों में शिविर लगाया जाएगा। किस दिन किस वार्ड में कैंप लगेगा, इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। सबसे पहले शिविर उन वार्डों में लगेगा जहां पर गृहकर की वसूली उम्मीद के अनुसार नहीं हुई है। गृहकर वसूली में पार्षदों का भी सहयोग लेने का भी विचार किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 करोड़ रुपये की हो चुकी वसूली

    चालू वित्तीय वर्ष में गृहकर वसूली का लक्ष्य 150 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। इसके सापेक्ष लगभग 60 करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है। 1.40 लाख के आसपास भवन स्वामियों ने गृहकर जमा किया है, वहीं जल और सीवर कर में 70 करोड़ रुपये के आसपास वसूली हुई है। 84 हजार से अधिक भवन स्वामियों ने जल और सीवर कर जमा किया है।

    विस्तारित क्षेत्रों में 83 हजार रुपये गृहकर की वसूली होगी

    नगर निगम के अनुसार शहर के पुराने 80 वार्डों में 2.36 लाख भवन संपत्तियां है। इसमें से 140 हजार ने ही गृहकर जमा किया है। वहीं विस्तारित क्षेत्रों के 20 वार्डों में 1.78 लाख भवन संपत्तियां चिह्नित की गई है। इसमें से 83 हजार के आसपास से गृहकर लिया जाएगा। गृहकर अधिक से अधिक लोग जमा करें इसके लिए कैंप लगाया जाएगा।

    क्या कहते हैं नगर निगम के अधिकारी

    इस संबंध में नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्र ने बताया कि अधिक से अधिक लोग गृहकर जमा करें, इसके लिए वार्डों में शिविर लगाने का विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में सड़क पर उतरे अधिवक्ता, डीएम कार्यालय गेट पर किया रास्ताजाम, साथी पर जानलेवा हमले से आक्रोशित थे

    यह भी पढ़ें- इंडिगो एयरलाइंस की क्रू संकट ने रोकी प्रयागराज-दिल्ली की उड़ान, बाकी फ्लाइट्स घंटों लेट, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान