Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइंस की क्रू संकट ने रोकी प्रयागराज-दिल्ली की उड़ान, बाकी फ्लाइट्स घंटों लेट, एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Fri, 05 Dec 2025 01:38 PM (IST)

    इंडिगो एयरलाइंस में क्रू संकट के चलते प्रयागराज-दिल्ली उड़ान रद हो गई, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई। सुबह 10-11 बजे आने वाली फ्लाइट्स दोपहर 2 ब ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद कर दिए जाने से यात्रियों को परेशानी हुई।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शुक्रवार सुबह एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को मायूसी हुई, जब उन्हें पता चला कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद हो गई है। पता चला कि इसकी वजह पिछले तीन दिनों से इंडिगो एयरलाइंस में क्रू मेंबर्स की भारी कमी रही। यह समस्या आज दूसरे दिन भी यात्रियों पर भारी पड़ी और पूरे दिन का शेड्यूल गड़बड़ा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट पर सुबह का नजारा कुछ ऐसा था

    लोग काउंटर पर लाइन लगाए बार-बार पूछ रहे थे, “सर, फ्लाइट कब आएगी?” जवाब मिलता, “दो बजे के बाद देखिए।” मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर समेत लगभग हर फ्लाइट का यही हाल रहा। जो सुबह 10-11 बजे आनी थी, वह दोपहर दो बजे के बाद किसी तरह पहुंचने की उम्मीद है।

    दिल्ली की फ्लाइट कैंसिल, यात्री भटकते रहे 

    सबसे ज्यादा परेशानी दिल्ली के यात्रियों को हुई। दोपहर 2:33 बजे वाली इंडिगो फ्लाइट को सीधे कैंसिल कर दिया गया। लोग हाथ में टिकट थामे इधर-उधर भटकते दिखे। कोई महत्वपूर्ण मीटिंग में जाना था, कोई परिवार से मिलने की चाहत थी, सबकी प्लानिंग पर पानी फिर गया।

    एयरलाइंस वालों ने खड़े किए हाथ

    एलाइंस एयर की सुबह 9:40 बजे वाली दिल्ली की फ्लाइट भी नहीं आई। इससे प्रयागराज से बिलासपुर जाने वाली 10:05 बजे की फ्लाइट भी खड़ी रही। यात्री परेशान हुए और एयरलाइन वाले हाथ खड़े कर दिए। इंडिगो की भुवनेश्वर फ्लाइट, जो सुबह 11 बजे आनी थी, अब दोपहर दो बजे बाद कभी भी आ सकती है। हैदराबाद वाली फ्लाइट 12:45 की जगह दो बजे बाद आएगी और शाम चार बजे के बाद ही वापस उड़ेगी। बेंगलुरु की फ्लाइट भी सुबह 10:44 बजे नहीं पहुंची, उसका भी यही हाल रहा।

    प्रयागराज एयरपोर्ट से छह शहरों के लिए सीधी उड़ानें

    प्रयागराज एयरपोर्ट से इस वक्त सिर्फ छह शहरों के लिए ही सीधी उड़ानें हैं। इनमें  दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, भुवनेश्वर और बिलासपुर। हालांकि शुक्रवार यानी आज इनमें से ज्यादातर फ्लाइट्स या तो लेट हैं या कैंसिल। यात्रियों में गुस्सा भी था और मजबूरी भी थी। उनका कहना था कि  “ ट्रेनें फुल, अब फ्लाइट भी नहीं। कैसे जाएं?” आज पूरा दिन प्रयागराज एयरपोर्ट पर बस यही सवाल गूंजता रहा – “फ्लाइट कब आएगी?” और जवाब था – “दो बजे के बाद।”

    एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारियों की यात्रियों से अपील...


    एयरपोर्ट अथारिटी के अधिकारी ने बताया कि इंडिगो ने क्रू की कमी के कारण कई फ्लाइट्स का रोस्टर बदल दिया है, जिसका असर पूरे नेटवर्क पर पड़ रहा है। फिलहाल यात्रियों को सलाह दी जा रही है कि वे फ्लाइट स्टेटस बार-बार चेक करते रहें। 

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के जिन अफसरों पर हरियाली बचाने की जिम्मेदारी, उनके ही 'आंगन' में सूख गए पौधे

    यह भी पढ़ें- Roadways Conductor Recruitment : बस कंडक्टर बनने का महिलाओं को सुनहरा अवसर, प्रयागराज में लगेगा भर्ती मेला