Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के नाजरेथ अस्पताल में डॉक्टर पर वकील ने लापरवाही का तो चिकित्सक ने वकील पर मारपीट का आरोप लगाया, क्या है मामला?

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sun, 23 Nov 2025 01:54 PM (IST)

    प्रयागराज में नाजरेथ अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिवक्ताओं ने सीएमओ कार्यालय में प्रदर्शन किया। अधिवक्ता दीपक शुक्ला की पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अस्पताल ने अधिवक्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है और इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने घटना पर आपत्ति जताई है।

    Hero Image

    प्रयागराज के सीएमओ कार्यालय में घेराव के दौरान नाजरेथ अस्पताल के डॉक्टर पर आरोप लगाते अधिवक्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में शनिवार को अधिवक्ताओं के एक बड़े समूह ने घंटों धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी की। आरोप था कि नाजरेथ अस्पताल में अधिवक्ता दीपक शुक्ला की पत्नी के इलाज में लापरवाही हुई है।

    मरीज की मौत हो गई

    आरोप लगाया गया कि लखनऊ के एक अस्पताल में ले जाने पर एक नवंबर को मरीज की मौत हो गई। इलाज की जांच, डाक्टर को अधिवक्ताओं के सामने ही बुलाने की मांग करते रहे। उधर नाजरेथ अस्पताल में आरोपित डाक्टर ने अधिवक्ताओं पर ओपीडी में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार दिन इलाज किया गया

    चांदपुर सलोरी में रहने वाले इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता दीपक शुक्ला का कहना है कि पत्नी प्रतिमा 45 वर्ष, को पेट में दर्द और गैस की समस्या होने पर 23 अक्टूबर को नाजरेथ अस्पताल ले गए थे। डाॅ. आरपी शुक्ला ने चार दिन इलाज किया।

    मरीज की प्लेटलेट काफी घट गई थी

    27 अक्टूबर को प्रतिमा के चेहरे पर सूजन हो गई। जानकारी देने पर डाक्टर ने गैस्ट्रोइंटेरोलॉजिस्ट के पास ले जाने का परामर्श दिया, जबकि पत्नी की प्लेटलेट काफी अधिक घट गई। बताया कि 27 तारीख को डा. आरपी शुक्ला ने डिस्चार्ज कर दिया, लखनऊ स्थित एक अस्पताल ले गए, वहां एक नवंबर को प्रतिमा का दम टूट गया। 

    गठित हुई है जांच टीम

    प्रकरण की जांच के लिए एसीएमओ डा. आरसी पांडेय की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गई है। इसमें मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के डा. वैभव श्रीवास्तव, कार्डियोलॉजिस्ट डा. विपिन पांडेय, बेली अस्पताल के फिजीशियन डा. आरसी मौर्य, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. ऋचा पांडेय को शामिल रखा गया है। 

    डाॅक्टर आरपी शुक्ला ने दी तहरीर

    डा. आरपी शुक्ला ने सिविल लाइंस थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि कुछ अधिवक्ताओं ने शनिवार को उनके साथ अस्पताल में मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। दो मरीजों पर भी हमला किया। हालांकि अधिवक्ता दीपक शुक्ला का कहना है कि ऐसी किसी घटना की उन्हें जानकारी नहीं है। 

    डाक्टर के पक्ष में आया एएमए

    इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ने अपने वरिष्ठ सदस्य डा. आरपी शुक्ला के साथ हुई अभद्रता पर कड़ी आपत्ति जताई है। अध्यक्ष डा. अशोक कुमार मिश्र और सचिव डा. आशुतोष गुप्ता ने इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन से दीपक शुक्ला और उनके अन्य साथियों की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है। 

    क्या कहते हैं प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी

    प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसी पांडेय का कहना है कि कार्यालय में अधिवक्ताओं का समूह आया था। उनका बयान लिया गया। दूसरे पक्ष को भी बुलाया गया था लेकिन नाजरेथ अस्पताल प्रशासन ने अधिवक्ताओं के बीच अपने डाक्टर को भेजे जाने से परहेज किया। इसलिए आरोपित डाक्टर को रविवार के बाद आने के लिए कहा गया है। 

    डाॅक्टर से की गई मारपीट : नाजरेथ अस्पताल निदेशक

    नाजरेथ अस्पताल के निदेशक फादर विपिन का कहना है कि दीपक शुक्ला नाम के व्यक्ति ने कई लोगों के साथ अस्पताल में घुसकर डाक्टर से मारपीट की। चैंबर की कुंडी भीतर से बंद कर ली। यह किसी भी तरह से स्वीकार नहीं है। अस्पताल में इस तरह की अभद्रता पर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- शादी समारोह में शूटेड-बूटेड चोर ने उड़ाए 45 लाख के जेवरात व नकदी, प्रयागराज के गेस्ट हाउस की घटना

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने दो बाइकों में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत और दो हुए घायल