Mahakumbh 2025: सेटेलाइट फोन, ग्रीन कॉरिडोर और 10 बड़े अस्पताल... महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान की मेगा तैयारी
Mahakumbh 2025 प्रयागराज कुंभ मेले के मुख्य अमृत स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने कम्यूनिकेशन प्लान को मजबूत किया है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Mahakumbh 2025: महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान पर्व को लेकर प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने भी मेगा तैयारी शुरू कर दी है। सबसे महत्वपूर्ण कम्यूनिकेशन प्लान को मजबूत किया गया है। यही नहीं किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए मबजूत प्लान तैयार कर लिया है। इसके लिए ग्रीन कारिडोर बना दिया गया है, जिससे 10 बड़े सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों को जोड़ा गया है।
महाकुंभ के मुख्य अमृत स्नान पर्व मौनी अमावस्या को लेकर पुलिस ने कई फुलप्रूफ योजनाएं बना ली हैं। इसमें कम्यूनिकेशन प्लान सबसे अहम है। इसके तहत विशेष रूप से सैटेलाइट फोन मंगाया गया है, जो किसी भी आपात स्थिति में मोबाइल, फोन व वॉकी-टॉकी तथा वायरलेस सेट के काम न करने पर उपयोग में लाया जा सकेगा।
इसके अलावा शहर के 206 ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों से एक साथ वायरलेस सेट से वार्ता हो सकती है। इन सभी प्वाइंट में किसी भी एक प्वाइंट पर अथवा चार से पांच प्वाइंट पर अलग से भी वार्ता हो सकती है। प्रयागराज पुलिस लाइन स्थित इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर (आइट्रिपलसी) में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्क्रीन पर नजर रखी जाती है, जिससे यातायात से लेकर सुरक्षा की कमान संभाली जा रही है।
.jpg)
महाकुंभ में जल अर्पित करती महिला।
इनसे कम्यूनिकेशन प्राथमिकता में
- शहर के 20 स्थानों पर लगाई गई क्रेन से कम्यूनिकेशन
- लगभग 600 एंबुलेंस से कम्यूनिकेश सीधे हो रहा
- रेलवे व रोडवेज से कम्यूनिकेशन को विशेष व्यवस्था
- प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस से मेला पुलिस के बीच कम्यूनिकेशन
- अग्निशमन विभाग तथा दमकल वाहनों से कम्यूनिकेशन विशेष
नगर क्षेत्र में बनाए गए प्रमुख पार्किंग स्थल
- काली मार्ग भाग दो : ओल्ड जीटी रोड से अलोपी देवी मंदिर के बगल से बाघंबरी मार्ग होते हुए मेला के अस्थायी थाना अलोपी देवी मंदिर के पास स्थित काली मार्ग भाग दो पार्किंग में वाहन खड़े हो सकेंगे।
- नागवासुकि पार्किंग : भरद्वाज चौराहा (बालसन चौराहा) से हाशिमपुर आरओबी से होते हुए नागवासुकि रैंप से नीचे इस पार्किंग में अपने वाहनों को श्रद्धालु पार्क कर सकेंगे।
- बघाड़ा पार्किंग : भरद्वाज चौराहा से श्रद्धालु हाशिमपुर रेलवे ओवर ब्रिज से बक्शी बांध उतरकर पानी की टंकी के बगल से नीचे जाकर इस पार्किंग में अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे।
- ईसीसी व जमुना क्रिश्चियन पार्किंग -पुराने शहर से यमुना बैंक रोड से आने वाले श्रद्धालुगण अपने वाहनों को इस पार्किंग में पार्क कर सकेंगे।
- आइईआरटी मैदान पार्किंग -मम्फोर्डगंज से आने वाले श्रद्धालुगण मजार चौराहे से आइईआरटी रेलवे ओवर ब्रिज से पार कर इस पार्किंग में अपने वाहन खड़े सकते हैं।
- सीएमपी डिग्री कालेज व केपी कालेज पार्किंग : महात्मा गांधी मार्ग से आने वाले स्नानार्थी अपने वाहनों को सीएमपी डिग्री कालेज व केपी कालेज पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं।
- गंगेश्वर महादेव पार्किंग : तेलियरगंज, शिवकुटी व गोविंदपुर से आने वाले श्रद्धालुगण अपट्रान चौराहा होते हुए गंगेश्वर महादेव मंदिर के बगल स्थित पार्किंग में अपने वाहन खड़े सकते हैं।
- कर्नलगंज इंटर कालेज, मुस्लिम हास्टल पार्किंग : अशोक नगर व कटरा की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को कर्नलगंज इटंर कालेज व मुस्लिम हास्टल पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं।
- प्लाट नंबर 17 पार्किंग : जीटी जवाहर चौराहा, हर्षवर्धन चौराहा तथा बांगड़ धर्मशाला चौराहा से होकर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को खड़ा करने के लिए प्लाट नंबर 17 में पार्किंग बनाई गई है।
शहर में बाहरी वाहनों का आज से प्रवेश प्रतिबंधित, यहां होंगे पार्क
- जौनपुर से प्रयागराज आने वाले वाहन सहसों से गारापुर होते हुए चीनी मिल पार्किंग झूंसी और पूरेसूरदास पार्किंग गारा रोड पर पहुंचेंगे, जहां वाहनों को पार्क कराया जाएगा।
- वाराणसी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को कनिहार रेलवे अंडरब्रिज से शिवपुर उस्तापुर पार्किंग, पटेल बाग, कान्हा मोटर्स पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा।
- मीरजापुर से प्रयागराज आने वाले वाहनों को देवरख उपरहार और सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग तक आने की अनुमति होगी। वहीं, रीवा मार्ग से आने वाले वाहन नैनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट और नव प्रयागम् पार्किंग एरिया में खड़े कराए जाएंगे।
- कानपुर से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नवाबगंज, मलाक हरहर, सिक्सलेन होते हुए बेली कछार और बेला कछार एक या दो में पार्क कराए जाएंगे।
- प्रतापगढ़ और लखनऊ से प्रयागराज की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को बेली कछार व बेला कछार दो में खड़ा कराया जाएगा। यहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों से आगे जा सकेंगे।
- कौशांबी से प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को नेहरु पार्क व एयरफोर्स मैदान पार्किंग तक ही आ सकेंगे।
महाकुंभ को लेकर कम्यूनिकेश प्लान को बेहतर किया गया है। इसके तहत किसी विषम परिस्थिति में मोबाइल, बेसिक फोन और वायरलेस सेट के काम न करने पर सैटेलाइट फोन का भी उपयोग किया जा सकेगा। इसके साथ ही ग्रीन कारिडोर भी बनाया गया है जिससे कई अस्पतालों को जोड़ा गया है। - अजय पाल सिंह, डीआइजी
ये भी पढ़ेंः Maha Kumbh 2025 में AI कैमरों से होगी भीड़ पर नजर, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
ये भी पढ़ेंः MahaKumbh: इन आठ रेलवे स्टेशनों से होगा संचालन, मौनी अमावस्या के लिए 8000 बसें व 400 विशेष ट्रेनें तैयार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।