Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज में पकड़े गए प्रेमी युगल, युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई, फिर पंचायत ने क्या दिया निर्णय, जिसे सभी ने स्वीकारा?

    By RAJENDRA PRASAD YADAVEdited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 20 Dec 2025 03:08 PM (IST)

    प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को पकड़ा। युवक की पिटाई के बाद पंचायत ने दोनों की शादी कराने का फैसला किया। गांव के मंदिर ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज के हांडिया के एक गांव में प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने पकड़ा, पंचायत ने हिदायत देकर दोनों का विवाह करा दिया। 

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगापार के हंडिया क्षेत्र में पड़ोसी गांवों के युवक और युवती का प्रेम संबंध था। प्रेम परवान चढ़ा तो दोनों छिपकर मिलने लगे। हालांकि एक दिन दोनों पकड़ ही लिए गए, जब गांव में छप्पर के नीचे बात कर रहे थे। फिर क्या था आक्रोशित ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी। इसके बाद पंचायत हुई। इसमें जो फैसला हुआ दोनों के परिवार के लोगों समेत ग्रामीणों को मान्य था। हालांकि दोनों को हिदायत भी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो वर्ष से पड़ोसी गांव की युवती से था प्रेम प्रसंग

    हंडिया क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का करीब दो साल से पड़ोस के गांव में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध था। दोनों मोबाइल पर बात करने के साथ ही छिप-छिप कर मिलते थे। 17 दिसंबर को युवक प्रेमिका के गांव पहुंचा और उसके घर से कोई दूर स्थित खेत में बने छप्पर के नीचे बैठकर दोनों बात करने लगे।

    छप्पर के नीचे बात करते ग्रामीणों ने पकड़ा 

    दोनों को छप्पर के नीचे बात करते देख ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया। युवक की पिटाई करते हुए उसके घरवालों को बुलाया गया। युवती के घरवाले भी पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक पंचायत चली। प्रेमी युगल शादी करने को राजी थे, जिस कारण दोनों परिवार के लोगों ने भी अपनी रजामंदी दे दी।

    हिदायत कि कुछ दिन अपने घर नहीं रहेंगे

    पंचायत में शामिल लोगों ने युवक से कहा कि वह शादी के बाद कुछ दिन तक अपने घर पर नहीं रहेगा। युवक सूरत में प्राइवेट नौकरी करता है जिस कारण उसने कहा कि विवाह के बाद वह अपनी पत्नी को लेकर सूरत चला जाएगा। इसके बाद गांव स्थित मंदिर में दोनों की शादी कर दी गई।

    यह भी पढ़ें- छात्रवृत्ति के आवेदन दबाए बैठे हैं प्रयागराज के शिक्षण संस्थान, निस्तारण नहीं होने से ऊहापोह में विद्यार्थी

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में 3 प्राचीन इलाके 'हेरिटेज मुहल्ला' बनेंगे, पुराने भवनों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा