कौशांबी में मंगेतर का अश्लील वीडियो बनाकर दहेज में मांगे एक करोड़ रुपये, सगाई के बाद होने वाले वर की घिनौनी करतूत
कौशांबी में एक सराफा कारोबारी की बेटी के मंगेतर ने सगाई के बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। अब वह शादी के बदले एक करोड़ रुपये दहेज मांग रहा है और वीडि ...और पढ़ें

कौशांबी की युवती की प्रयागराज के जिस युवक से शादी तय हुई, उसी ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर एक करोड़ दहेज मांगा।
जागरण संवाददाता, कौशांबी। सराफा कारोबारी की बेटी से सगाई के बाद होने वाले वर ने वीडियो काल के दौरान बातचीत कर मंगेतर का अश्लील वीडियो बना लिया। अब आरोपित शादी करने के एवज में एक करोड़ रुपये दहेज की मांग कर रहा है। घटना की शिकायत पर आरोपित के स्वजन ने पीड़िता से गाली-गलौज की। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर युवती को बदनाम करने की धमकी दी गई। युवती के पिता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।
आभूषण कारोबारी की बेटी का मामला
मंझनपुर कस्बे के रहने वाले प्रतिष्ठित आभूषण कारोबारी ने बताया कि उन्होंने अपनी 22 वर्षीय बेटी की शादी प्रयागराज के जार्ज टाउन में केपी कालेज के सामने रहने वाले उत्कर्ष अग्रवाल से तय की थी। नौ जून 2025 को धूमधाम से सगाई हुई। आठ फरवरी 2026 को विवाह होना तय किया गया।
आरोपित आडियो-वीडियो काल से करता था बातचीत
आभूषण कारोबारी का कहना है कि सगाई के बाद आरोपित उत्कर्ष अग्रवाल उसकी बेटी से आडियो और वीडियो काल पर बातचीत करने लगा। इस दौरान उसने बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी देकर दहेज में एक करोड़ रुपये की मांग की जा रही है। आरोपित की बहन नियति अग्रवाल पर भी फोन कर वीडियो प्रसारित करने की धमकी देने का आरोप है।
एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज
कारोबारी का आरोप है कि बातचीत करने के लिए आरोपित के घर गया तो आरोपित ने अपने पिता शोभित अग्रवाल उर्फ नाटे व मां शिप्रा अगवाल के साथ मिलकर गाली-गलौज की। साथ ही डिमांड पूरी किए बिना शादी करने से मना कर दिया। पीड़ित का कहना है कि सगाई में वह पांच लाख रुपये का उपहार व एक तोला सोने की अंगूठी भी दे चुका है। उन्होंने 19 दिसंबर को शिकायत एसपी राजेश कुमार से की थी। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी : एसपी
एसपी राजेश कुमार का कहना है कि युवती के पिता की तहरीर पर सदर कोतवाली में होने वाले मंगेतर समेत चार आरोपियों पर मुकदमा कायम करा दिया गया है। इंस्पेक्टर को आरोपों की गहनता से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।