Prayagraj News : कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या का रहस्य मुख्य आरोपित खोलेगा, अंजली की मौत का राज भी आएगा सामने
प्रयागराज में कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या के मुख्य आरोपित उदय यादव और विजय यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस अब उन्हें कस्टडी रिमांड पर लेगी ताकि हत्या का रहस्य खुल सके। साथ ही उदय यादव की पत्नी अंजलि की संदिग्ध मौत की जांच भी की जाएगी क्योंकि उनकी तेरहवीं के ठीक एक महीने बाद रणधीर की हत्या हुई थी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। गंगापार के कौड़िहार के पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या के मामले के मुख्य आरोपित उदय यादव और विजय यादव ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। अब नवाबगंज पुलिस अब दोनों को कस्टडी रिमांड पर लेगी।
आरोपितों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेगी
आरोपितों को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए एक-दो दिन में पुलिस न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल करेगी। दोनों की कम से कम पांच दिन की कस्टडी रिमांड मांगी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने लिखापढ़ी शुरू कर दी है। दोनों को कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद पुलिस रणधीर यादव की हत्या से जुड़े सवाल तो पूछेगी ही, अंजली की मौत के रहस्य को भी सुलझाएगी।
सिर कूंचकर हुई थी रणधीर यादव की हत्या
नवाबगंज के हथिगहां मोहम्मदपुर निवासी रणधीर यादव को 22 अगस्त की रात अगवा कर हत्या कर दी गई थी। सिर व चेहरे को पत्थर से कूंचकर शव को बमरौली रेलवे स्टेशन के पास आउटर स्थित रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था। 28 अगस्त को रणधीर यादव के दोस्त राम सिंह यादव निवासी तुलसीराम का पूरा मजरे इब्राहिमपुर, नवाबगंज की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रकरण का राजफाश हुआ था।
मुख्य आरोपित ने भाई समेत में किया था आत्मसमर्पण
राम सिंह ने पुलिस को बताया था कि उदय यादव की पत्नी अंजली से रणधीर का प्रेम संबंध था। जिस कारण रणधीर यादव की हत्या की गई। मामले में राम सिंह, उसकी पत्नी पुष्पा, मुख्य आरोपित उदय यादव के साले अन्नू यादव, सास लीला यादव निवासी उमरपुर नीवां, विजय पासी निवासी उमरपुर नीवां की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि मुख्य आरोपित उदय यादव ने अपने भाई विजय यादव के साथ बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था।
यह भी पढ़ें- Prayagraj Leopard Attack : एक तेंदुआ ने उड़ा रखी है सबकी नींद-चैन, पिंजरा लगाया, ट्रेंकुलाइजर टीम आई पर हाथ न आया
मुख्य आरोपित की पत्नी की मौत का भी खुलेगा रहस्य
अब नवाबगंज पुलिस उदय व विजय यादव को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल करेगी। मुख्य आरोपित उदय से उसकी पत्नी अंजली की मौत के बारे में भी पूछताछ होगी। 11 जुलाई को अंजली की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बिना पुलिस को सूचना दिए उदय ने शव का दाह संस्कार कर दिया था।
अंजलि की 13वीं के एक माह बाद रणधीर की हई थी हत्या
चर्चा थी कि अंजली की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हुई थी। 23 अगस्त को उसकी तेरहवीं के ठीक एक माह के भीतर रणधीर यादव की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में पुलिस को संदेह है कि अंजली की मौत के पीछे भी उदय का हाथ है। आशंका जताई जा रही है कि उदय ने ही अपनी पत्नी अंजली को भी मारा है।
क्या कहते हैं इंस्पेक्टर
हालांकि, पुलिस द्वारा कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद ही यह स्पष्ट होगा। इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह का कहना है कि उदय और उसके भाई विजय यादव को कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।