Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयागराज के सरकारी गोशाला से मवेशी गायब, भरण-पोषण का बजट किसकी जेब में जा रहा, चल रहा गड़बड़झाला

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 02:48 PM (IST)

    प्रयागराज के जसरा ब्लाक स्थित बाबा सुजावन देव आदर्श गोआश्रय स्थल में मवेशियों की संख्या में भारी अंतर पाया गया है। जुलाई से सितंबर तक 244-246 मवेशियों के भरण-पोषण का बजट मांगा गया लेकिन जांच में 187-215 मवेशी ही मिले। सवाल यह है कि जब मवेशी हैं ही नहीं तो उनके भरण-पोषण का बजट किसकी जेब में जा रहा है? हेराफेरी की आशंका जताई जा रही है।

    Hero Image
    प्रयागराज में जसरा ब्लाक के देवरिया गांव स्थित बाबा सुजावन देव आदर्श गोआश्रय स्थल। जागरण

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। यह है जसरा ब्लाक के देवरिया गांव की बाबा सुजावन देव आदर्श गोआश्रय स्थल। जुलाई में 246 मवेशियों के खर्च की डिमांड हुई। अगस्त में 244 पशुओं के चारे-भूसे का बजट मांगा गया। इसके बाद सितंबर में भी 244 मवेशियों के लिए भरण-पोषण की मांग करती हुई रिपोर्ट आई। इससे स्पष्ट है कि गोशाला में 244 या 246 मवेशी होने चाहिए। चार दिन पहले पशु चिकित्सक गोशाला पहुंचे तो उन्हें 215 मवेशी मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर, शनिवार को दैनिक जागरण ने पड़ताल कराई तो पशुओं की संख्या 187 मिली। यानी दोनों बार पशुओं की संख्या कम। अब सवाल यह उठता है कि जब मवेशी नहीं हैं तो उनके भरण-पोषण का बजट किस बट्टे खाते में जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती निरंजनी अखाड़ा से निष्कासित, आपराधिक कृत्य में लिप्त होने पर अखाड़े ने की कार्रवाई

    हेरापफेरी की ओर इशारा कर रहे पशु आंकड़ों में भिन्नता

    इस गोआश्रय स्थल में मवेशियों के आंकड़ों में यह भिन्नता भरण-पोषण के बजट में हेराफेरी की ओर इशारा कर रही है। गोशालाओं मवेशियों की संख्या कम ज्यादा होती रहती है, लेकिन इतना अंतर नहीं आता। 20 सितंबर को इस गोशाला के लिए 244 मवेशियों के भरण पोषण के बजट की डिमांड ब्लाक से भेजी गई थी।

    गोपालकों ने गेट या दीवार टूटी न होने की कही बात

    30 सितंबर को पशु चिकित्सक डा. एसबी सिंह पहुंचे तो 29 मवेशी कम मिले। पशु चिकित्सक ने तर्क दिया कि गोशाला का गेट टूटा था, जिससे कुछ मवेशी निकल गए। शनिवार को फिर जागरण की टीम पहुंची। गोपालकों ने मवेशियों की संख्या 187 बताई। यानी 57 पशु कम हो गए। यही नहीं गोपालकों ने कहीं कोई गेट या चहारदीवारी टूटी न होने की बात कही।

    यह भी पढ़ें- Sharad Purnima 2025 : सोलह कलाओं से युक्त चंद्रमा कल बरसाएंगे अमृत, स्वास्थ्य व समृद्धि के लिए करें ये उपाय

    पशुपालन विभाग ब्लाक अफसरों के सिर फोड़ रहा ठीकरा

    फिलहाल, पशुपालन विभाग इस मामले में ब्लाक के अफसरों के सिर पर ठीकरा फोड़ रहा है। जबकि, ब्लाक के अधिकारी चराते समय मवेशियों के छूट जाने का तर्क दे रहे हैं। जबकि, गोशालाओं के मवेशियों को खुले में चराने पर पहले से ही रोक लगी है। यही नहीं अगर, संरक्षित मवेशी छूट गए थे तो उन्हें भी खोजने की कोई कवायद नहीं हुई।

    क्या कहते हैं CVO 

    मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (CVO) डा. शिवनाथ यादव ने बताया कि गोशालाओं की डिमांड ब्लाक से ही आती है। अकेले पशु चिकित्सक नहीं, बल्कि गांव के सचिव भी रिपोर्ट लगाते हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही भरण-पोषण के बजट की डिमांग अग्रसारित की जाती है। इस मामले को दिखवाया जाएगा।

    जसरा ब्लाक के बीडीओ ने कहीं ये बातें

    जसरा के बीडीओ सुनील कुमार का कहना है कि देवरिया की गोशाला पहले से ही संवेदनशील है। इन दिनों प्रधान व सचिव के बीच मनमुटाव भी चल रहा है। अक्सर, मवेशियों को चराने के लिए छोड़ा जाता है, जिसमें मवेशी कम हो जाते हैं। फिर भी इस मामले को दिखवाया जाएगा।