प्रयागराज शहर के बाहर बनेंगी Cattle Colony, डेयरी संचालन भी होगा आसान, सड़क हादसों पर लगेगी लगाम,
प्रयागराज में अवैध डेयरी संचालन को रोकने के लिए नगर निगम कैटल कालोनी बनाने की योजना बना रहा है। फाफामऊ झूंसी झलवा और नैनी में 10 से 12 कैटल कालोनी खोली जाएंगी जिनमें 700 से 1000 मवेशी रखे जा सकेंगे। पशुपालकों के लिए डेयरी खोलने की भी योजना है। महायोजना 2031 में चारागाह और डेयरी के लिए दायरा बढ़ाया गया है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। शहर में बड़े पैमाने पर अवैध डेयरी का संचालन गली मुहल्लों में हो रहा है। आसपास के लोगों को इससे तो परेशानी होती ही है, राहगीरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। नगर निगम की ओर से आने वाले दिनों में शहर की ज्यादातर डेयरी शहर के विस्तारित क्षेत्रों में संचालित होंगी।
नगर निगम की ओर से मास्टर प्लान 2031 के अनुसार कैटल कालोनी खोलने और उसके संचालन की योजना बना रहा है। नगर निगम की ओर से फाफामऊ, झूंसी, झलवा और नैनी क्षेत्र में 10 से 12 कैटल कालोनी खोलने का विचार किया जा रहा है।
कैटल कालोनियों में डेयरी खोली जाएगी
कैटल कालोनी में 700 से 1,000 तक मवेशी एक साथ रखे जा सकेंगे। कैटल कालोनियों में उत्पादों की बिक्री के लिए पशु पालकों को परेशान न होने पड़े इसके लिए डेयरी भी खोली जाएगी। पीडीए की महायोजना 2031 में अन्य भू उपयोग का दायरा तो कम किया गय है। लेकिन चारागाह और डेयरी के लिए पिछली महायोजना की तलना में नई महायोजना में 62 हेक्टेयर का दायरा अधिक किया गया है।
नैनी और फाफामऊ में बनाई जा चुकी है कैटल कालोनी
महायोजना 2021 में भी पीडीए की ओर से कैटल कालोनी का प्रस्ताव था। महायोजना के अनुसार नैनी और फाफामऊ में कालोनी बनाई गई। लेकिन उसका व्यापक उपयोग नहीं किया जा रहा है। फाफामऊ और नैनी में 200 से 300 के आसपास मवेशी रखने की व्यवस्था है।
यह भी पढ़ें- Prayagraj Development Authority आवास योजना के पार्क में 70 से अधिक अवैध मकान, अब गिरेजी गाज, ध्वस्त होंगे आशियाने
क्या कहते हैं नगर निगम के अधिकारी
नगर निगम के पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी डा. विजय अमृतराज का कहना है कि शहर में अवैध डेयरी की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कैटल कालोनी का निर्माण किया जाना अति आवश्यक हो गया है। महायोजना के अनुसार कैटल कालोनी अलग-अलग क्षेत्र में विकसित कराने का प्रयास है। सब कुछ सही रहा तो आने वाले कुछ ही महीनों में शहर के बाहर कैटल कालोनी बनेगी। कालोनियों में ही डेयरी खोली जाएगी जहां पशु पालक दूध्,दही,घी व अन्य उत्पाद बेच सकेंगे।
यह भी पढ़ें- Diabetes संग मोटापा भी है तो आपके लिए ये दवा कारगर है, सप्ताह में एक बार इंजेक्शन से लेनी होगी, विशेषज्ञ दे रहे सलाह
सहूलियत के लिए बनाई जाएगी कैटल कालोनी : महापौर
महापौर गणेश केसरवानी ने बताया कि शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने डेयरी खोल रखा है। उनकी सहूलियत के लिए कैटल कालोनी बनाने की तैयार की जा रही है। जल्द ही कैटल कालोनी का निर्माण करके मवेशियों को वहां रखा जाएगा। दूध से तैयार होने वाले उत्पादों की बिक्री के लिए डेयरी भी वहीं खोली जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।