Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prayagraj Development Authority आवास योजना के पार्क में 70 से अधिक अवैध मकान, अब गिरेजी गाज, ध्वस्त होंगे आशियाने

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:20 PM (IST)

    पीडीए की कालिंदीपुरम आवास योजना में 70 से अधिक लोगों ने पार्क पर कब्जा करके लोगों ने मकान बना लिए हैं। इन मकानों का पीडीए सर्वे करा रहा है और जल्द ही ध्वस्तीकरण का आदेश जारी होगा। पीडीए की अन्य आवासीय योजनाओं में भी लगभग 800 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा है जिसे मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

    Hero Image
    प्रयागराज में 70 लोगों ने चार बीघा के पार्क में घर बना लिया है, पीडीए मकानों को ध्वस्त करेगा।

    जागरण संवाददाता, प्रयागराज। भवन निर्माण के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) से मानचित्र पास कराना अनिवार्य है। बिना अनुमति के निर्माण कराने पर अवैध घोषित कर पीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करता है। चौंकाने वाली बात यह है कि तमाम लोगों ने पीडीए की आवासीय योजनाओं के पार्क में अवैध रूप से 70 से अधिक आलीशान मकान बनवा लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अतिक्रमण से पार्क का वजूद समाप्त हो गया है। खाली जमीन कूड़ा अड्डा में तब्दील हो गई है। पीडीए पार्क में बने अवैध मकानों का सर्वे करवा रहा है। अवैध निर्माण को ढहाने की जल्द ध्वस्तीकरण आदेश पारित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Diabetes संग मोटापा भी है तो आपके लिए ये दवा कारगर है, सप्ताह में एक बार इंजेक्शन से लेनी होगी, विशेषज्ञ दे रहे सलाह

    कालिंदीपुरम आवासीय योजना में पीडीए के चार बीघा से अधिक क्षेत्रफल वाले पार्क में लोगों ने मकान बना लिया है। लगातार हो रहे अवैध निर्माण से पार्क के अस्तित्व समाप्त हो गया है। वर्तमान समय में 300 वर्गमीटर के आसपास पार्क की जमीन बची है। अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पीडीए ने अधिकारियों और कर्मचारियों की बड़ी टीम बनाई है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में दलित नाबालिग लड़की की ग्राम प्रधान ने जबरन मंदिर में कराई शादी, लड़का है बालिग, प्रधान पुलिस हिरासत में

    आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से पीडीए की आवासीय योजनाओें की जमीनों के साथ पार्क पर कब्जा करके दो से तीन मंजिला मकान बना लिया गया है। बताया जा रहा है कि आठ से 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमती जमीन पर कब्जा करके मकान बनाया गया है। पार्क में जिन लोगों ने मकान बनवाया है उन मकानों का मानचित्र भी नहीं पास है।

    यह भी पढ़ें- UP PET 2025 : अभ्यर्थियों से पूछा- बैंक आफ हिंदुस्तान कब स्थापित हुआ? पीईटी प्रश्नपत्र में सारिणी-ग्राफिक्स के प्रश्न ने उलझाया

    पीडीए की ओर से तेलियरगंज, शांतिपुरम, नैनी, झूंसी, कालिंदीपुरम, देव प्रयागम झलवा आदि स्थानों पर आवासीय योजना संचालित हो रही है। इन आवासीय योजनाओं की लगभग 800 बीघा से अधिक जमीन में लोगों ने कब्जा कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Prayagraj Flood Alert : गंगा-यमुना और टोंस नदियां फिर खतरे के निशान के करीब, प्रयागराज में अभी और बढ़ेगा पानी

    पीडीए के उपाध्यक्ष डा. अमित पाल शर्मा का कहना हे कि पीडीए की आवासीय योजना के पार्क में अवैध कब्जा करके मकान बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पार्क को कब्जा मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner