UP PET 2025 : अभ्यर्थियों से पूछा- बैंक आफ हिंदुस्तान कब स्थापित हुआ? पीईटी प्रश्नपत्र में सारिणी-ग्राफिक्स के प्रश्न ने उलझाया
UP PET 2025 प्रयागराज में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2025 रविवार को दो पालियों में हुई। 67 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। अभ्यर्थियों ने प्रश्नपत्र को सरल बताया पर सारिणी और ग्राफिक्स के प्रश्न कुछ कठिन थे। सामान्य ज्ञान में बैंक आफ हिंदुस्तान की स्थापना जैसे प्रश्न पूछे गए।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। UP PET 2025 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ की ओर से आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पीईटी 2025 के लिए अभ्यर्थियों ने रविवार को दो पालियों में परीक्षा दी। संगम नगरी में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए। सभी पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। कंट्रोल रूम से भी निगरानी की गई।
प्रयागराज में 96,480 अभ्यर्थियों की परीक्षा
पहली पाली प्रातः 10 से 12 बजे तक हुई, जबकि दूसरी पाली में परीक्षा अपराह्न तीन बजे से पांच बजे तक होगी। दो दिन की परीक्षा के लिए कुल 96,480 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। प्रश्नपत्र को अभ्यर्थियों ने सरल बताया। सारिणी और ग्राफिक्स से संबंधित प्रश्न जरूर कुछ कठिन लगे।
सामान्य ज्ञान के ये पूछे गए प्रश्न
सामान्य ज्ञान में पूछा गया कि रेगिस्तान के जानवर पानी का संरक्षण कैसे करते हैं? बैंक आफ हिंदुस्तान नामक भारत का पहला बैंक कब स्थापित हुआ? यूनाइटेड किंगडम आधिकारिक तौर पर ट्रांस पैसिफिक पार्टनरशिप के लिए व्यापक और प्रगतिशील समझौते का 12वां सदस्य कब बना?
यह भी पढ़ें- Prayagraj Flood Alert : गंगा-यमुना और टोंस नदियां फिर खतरे के निशान के करीब, प्रयागराज में अभी और बढ़ेगा पानी
दो घंंटे की परीक्षा में कुल 100 अंक के प्रश्नों
दो घंंटे की परीक्षा में कुल 100 अंक के प्रश्नों के उत्तर अभ्यर्थियों को देने थे। पूछा गया कि राष्ट्रीय कृषि नीति संसद में कब प्रस्तुत की गई। किस मंत्रालय ने 31 दिसंबर 2024 को केंद्रीय भूजल बोर्ड द्वारा संकलित वार्षिक भूजल गुणवत्ता रिपोर्ट 2024 जारी की? अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस कब मनाया जाता है? यह भी पूछा गया कि ऋगवेद कितने भजनों का संग्रह है? किस देश ने आइसीसी क्रिकेट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 जीती?
अभ्यर्थियों की कला और संस्कृति के ज्ञान को भी जांचा
अभ्यर्थियों की कला और संस्कृति के ज्ञान को भी जांचा गया। जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर का नाम क्या था? एशिया प्रशांत आर्थिक सहयोग का मुख्यालय कहां है? तार्किक शक्ति के प्रश्नों को हल करने में परीक्षार्थियों को कुछ अधिक समय लगा। खासकर उम्र संबंधी, प्रायिकता और सांख्यिकी के सवालों ने उलझाया। भिन्न के जोड़ घटाने, प्रतिशत के सवाल सरल लगे।
इतिहास से संबंधित पूछे गए प्रश्न
इतिहास संबंधी जानकारी को भी जांचा गया जैसे, मौर्य वंश का संस्थापक कौन था? क्रोना किस देश की मुद्रा है? वैश्विक स्तर के चिंतकों संबंधी प्रश्न में पूछा गया कि निजी संपत्ति को सभी सामाजिक और आर्थिक बुराइयों का कारण किसने माना? परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा, भौगोलिक जानकारी संबंधी प्रश्नों को हल करना अच्छा लगा। पूछा गया कि शालीमार बाग कहां है? गढ़वाली किस राज्य का लोकनृत्य है? भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में किस दिन को प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस के रूप में मनाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।