Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संगम नगरी के गुरुजी गांव का भ्रमण कर अभिभावकों से करेंगे संवाद, बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को माह में दो दिन ऐसा करना होगा

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Sat, 06 Dec 2025 03:51 PM (IST)

    प्रयागराज में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को महीने में दो दिन गांव का भ्रमण करके अभिभावकों से संवाद करना होगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षाधिकारिय ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज के बेसिक स्कूल के शिक्षक बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावकों से संवाद करने गांवों का दौरा करेंगे। 

    जागरण संवादाता, प्रयागराज। बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को अब महीने में कम से कम दो दिन गांव का भ्रमण करना होगा। इस बीच वे अभिभावकों से संवाद करेंगे। बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने का आग्रह करने के साथ उन्हें क्या पढ़ाया जा रहा है, किस तरह की परेशानी हो रही है इस विषय पर भी चर्चा करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों को दिया निर्देश

    यह निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिया है। कहा है कि शिक्षकों की शिकायत मिली है कि वे अधिकांश समय मोबाइल देखने में बिताते हैं। शिक्षण में रुचि नहीं ले रहे। अभिभावकों से भी संवाद टूट रह है। इस दिशा में सकारात्मक बदलाव लाया जाए।

    भाकियू के ज्ञापन का असर

    खंड शिक्षाधिकारियों के लिए जारी निर्देश में बीएसए ने बताया है कि पिछले दिनों भारतीय किसान यूनियर (अ.) की ओर से ज्ञापन दिया गया था। उसमें कहा गया कि प्राइमरी स्तर के अधिकांश विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं प्राइमरी स्तर की शिक्षा को बिल्कुल नीचले स्तर तक गिरा चुके हैं। वह स्कूलों में आकर निरंतर मोबाइल देखने का काम करते हैं। समय बिता कर अपने घर चले जाते हैं। इस स्थिति को बदलने के लिए समग्र प्रयास की आवश्यकता है।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज के SRN अस्पताल में बच्चे की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों ने मां-बाप को पीटा, स्वजन ने किया रास्ताजाम

    यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana : प्रयागराज के 22 हजार लोगों को इसी माह मिलेंगे 50,000 रुपये, पीएम आवास योजना शहरी 2.0 के लाभार्थियों को सुविधा