Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमित करने की मांग को लेकर प्रयागराज में आशा कार्यकर्ता हड़ताल पर, काम बंद कर कलेक्ट्रेट में जुटीं, किया प्रदर्शन

    By Jagran News Edited By: Brijesh Srivastava
    Updated: Thu, 18 Dec 2025 02:36 PM (IST)

    प्रयागराज में आशा कार्यकर्ताओं ने नियमितीकरण की मांग को लेकर हड़ताल की। घने कोहरे और ठंड के बावजूद, सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुईं और ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रयागराज के कलेक्ट्रेट पर नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करतीं आशा कार्यकर्ताओं। जागरण 

    प्रयागराज। घने कोहरे और कड़ाके की ठंड में प्रयागराज के कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ता जुटीं। इस दौरान धरना-प्रदर्शन किया गया। आशा कार्यकर्ताओं की मांग थी कि उन्हें नियमित किया जाए। इसके लिए आंदोलन को धार देने की बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीएम सिटी कार्यालय के समक्ष गरजीं आशा कार्यकर्ता 

    नियमित करने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से ही आशा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचने लगी थीं। दोपहर में जबरदस्त प्रदर्शन किया। एडीएम सिटी कार्यालय के सामने सैकड़ों की संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने धरना भी दिया। इस दौरान हुई सभा में कहा गया कि मांगों को लेकर उन सबने हड़ताल कर दी है। कहा कि राज्य कर्मचारी का उन्हें दर्जा दिया जाए। प्रदर्शन में जिले के सभी ब्लाकों से आशा कार्यकर्ता शामिल रहीं।

    यह भी पढ़ें- प्रयागराज में फर्जीवाड़ा, करोड़ों रुपये की वसूली में निलंबित DPRO कार्यालय के एक बाबू की 23 ब्लाकों में जांच शुरू

    यह भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें... Vibhuti Express में अब कम मिलेंगी सीटें, लेकिन जर्मन तकनीक से ट्रेन सफर होगा 'सुपर सेफ'