Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maha Kumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड हवाई यातायात, चार दिनों में 229 उड़ान; 28,990 यात्रियों का हुआ आवागमन

    Maha Kumbh Mela 2025 प्रयागराज एयरपोर्ट पर मौनी अमावस्या के दौरान 4 दिनों में 229 विमानों का आवागमन हुआ और 28990 यात्रियों ने हवाई यात्रा की। यह 2019 में हुई यात्रियों की संख्या से काफी अधिक है। नए टर्मिनल के बनने से अब आवागमन और भी आसान हो गया है। प्रयागराज से अब कई शहरों के लिए सीधी या कनेक्टिंग उड़ानें उपलब्ध हैं।

    By amarish kumar Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 01 Feb 2025 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    Maha Kumbh Mela 2025 के काली मार्ग से गुजरते श्रद्धालु। -गिरीश श्रीवास्तव

    जागरण संवाददाता, महाकुंभ नगर। Maha Kumbh Mela 2025: मौनी अमावस्या के दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर मात्र चार दिन में 229 विमानों का आवागमन हुआ। 28 से 31 जनवरी के बीच इन विमानों से 28,990 लोगों ने यात्रा की। जबकि 2019 में यह संख्या मात्र 50 थी। इतनी बड़ी संख्या में विमानों के आवागमन का यह नया कीर्तिमान है। 2019 में शुरू हुए सिविल एयरपोर्ट पर इतनी बड़ी संख्या में न तो कभी विमानों का आवागमन हुआ और न ही यात्रियों का आवागमन हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बसंत पंचमी पर विमानों के आवागमन की संख्या फिर से बढ़ेगी। अभी औसतन प्रतिदिन 30-35 विमानों का आवागमन हो रहा है। 28 जनवरी को 28 विमान शेड्यूल होकर, जबकि तीन बिना समयसारिणी के अनुसार यहां आए। इससे 4336 यात्री प्रयागराज आए। जबकि इतने ही विमान प्रयागराज से रवाना हुए, जिससे 4042 यात्रियों ने उड़ान भरी।

    चार दिनों में रिकॉर्ड श्रद्धालुओं ने की हवाई यात्रा। जागरण


    29 जनवरी को 21 विमान समय सारिणी के अनुक्रम में और तीन विमान बिना बिना समय सारिणी के आए। इससे कुल 3278 यात्रियों का प्रयागराज आना हुआ। जबकि वापस में 24 विमान गए जिससे 2931 यात्रियों ने उड़ान भरी।

    30 जनवरी को 29 विमानों से 3779 यात्री आए, इसमें पांच उड़ानें नान शेड्यूल रही। जबकि यहां से 29 उड़ानें रवाना हुई, इससे 3762 यात्री यहां से गए। जबकि 31 जनवरी को पुन: 62 विमानों का आवागमन हुआ। इसमें 21 विमान शेड्यूल और नौ विमान नान शेड्यूल रहे। इससे 3380 यात्री यहां आए। जबकि 32 विमानों से 3482 यात्रियों ने उड़ान भरी। इसमें 10 विमान नान शेड्यूल रहे।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: ग्रह नक्षत्रों का दोष मिटाने को राशियों के नाम पर बनाए गए अनाेखे शिविर, बनाई गई है 47 कुटिया

    प्रयागराज हवाई अड्डा।- जागरण


    231 करोड़ रुपये से बना नया टर्मिनल

    प्रयागराज एयरपोर्ट से इन विमानों का संचालन इंडिगो, एलाइंस एयर, अकासा एयर, स्पाइसजेट, एयर इंडिया ने किया। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से विमानों का संचालन शुरू हो जाने से अब आवागमन आसान हो गया है। इसे बनाने में 231 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसकी कुल क्षमता 1200 यात्रियों की हैं।

    यहां नया एयरो ब्रिज, नया टैक्सी, नए चेक इन काउंटरों की भी संख्या बढ़ी है। प्रयागराज से अभी अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, कोलकाता, भुवनेश्वर, रायपुर, लखनऊ, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, गुवाहाटी, चंडीगढ़, देहरादून, बिलासपुर, लखनऊ, बिलासपुर, इंदौर, अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर, हैदराबाद आदि के लिए सीधी अथवा कनेक्टिंग उड़ान उपलब्ध है।

    इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: सीएम योगी ने हवाई सर्वे कर आवागमन का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए खास दिशा निर्देश