Mahakumbh 2025: प्रयागराज एयरपोर्ट पर 24 घंटे होगी विमानों की आवाजाही, महाकुंभ में बढ़ेंगी उड़ानें
Maha Kumbh 2025 प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार 24 घंटे विमानों का आवागमन होगा। एटीसी ने महाकुंभ के दौरान नाइट फ्लाइट्स को मंजूरी दे दी है। 23 से अधिक शहरों के लिए विमानों का संचालन होगा। स्पाइस जेट इंडिगो एलायंस एयर और अकासा एयर ने अपनी फ्लाइट शेड्यूल जारी कर दी है। महाकुंभ के दौरान 23 से अधिक शहरों के लिए विमानों का संचालन होना है।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। Maha Kumbh Mela 2025 प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहली बार विमानों के रात्रिकालीन संचालन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इसके लिए एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) ने सहमति दे दी है। प्रयागराज एयरपोर्ट पर महाकुंभ के दौरान 24 घंटे विमानों का आवागमन हो सकेगा। एटीसी वायु सेना के पास है और अभी तक सिर्फ दिन में ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्री विमानों का आवागमन होता था।
महाकुंभ के दौरान 23 से अधिक शहरों के लिए विमानों का संचालन होना है, जबकि विमानों की संख्या व फेरे 60 से अधिक होंगे। ऐसे में दिन व रात दोनों समय यानी 24 घंटे विमानों की लैंडिंग व उड़ान पर सेना ने हरी झंडी दे दी है। एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर कैट टू लाइट भी इंस्टाल हो चुकी है। ऐसे में रात अथवा कोहरे में भी विमानों का संचालन आराम से हो सकेगा।
अभी तक चार विमानन कंपनियों ने अपने विमानों की समय सारिणी जारी की है। इसमें स्पाइस जेट ने अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली के लिए बुकिंग शुरू करा दी है। इंडिगो ने दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, पुणे, अहमदाबाद, भोपाल, नागपुर, चेन्नई शहर के लिए उड़ान उपलब्ध करा रही है।
इसे भी पढ़ें-नटखट चूहे ने काटा ऐसा तार, बिजली उपकेंद्र में हो गया धमाका, 15 हजार घरों की आपूर्ति ठप
एलाइंस एयर द्वारा कोलकाता, गुवाहाटी, दिल्ली, जयपुर, जबलपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़ व देहरादून, बिलासपुर की उड़ानें उपलब्ध होंगी और टिकट अब आनलाइन बुक किया जा सकता है। वहीं, अकासा एयर मुंबई के लिए अभी सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। महाकुंभ में इसकी भी उड़ानें बढ़नी हैं।
इन शहरों से हर दिन उड़ान का प्रस्ताव
महाकुंभ के दौरान दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, भुवनेश्वर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जबलपुर, चंडीगढ़ व देहरादून, बिलासपुर, पुणे, भोपाल, नागपुर, चेन्नई, इंदौर, गोवा, अमृतसर, पटना, जम्मू, अयोध्या, गोरखपुर से हर दिन उड़ान का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उड्यन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जो भी विमानन कंपनियां महाकुंभ के दौरान उड़ान का प्रस्ताव देती हैं, उन्हें स्वीकृति देने में विलंब न हो।
इसे भी पढ़ें- सिस्टम पर सवाल: हमसफर पर रेलवे का 'हैवी फॉग', अन्य ट्रेनों के लिए 'मौसम साफ'
10 जनवरी से बढ़ जाएंगी उड़ानें
प्रयागराज एयरपोर्ट से अभी सिर्फ आठ ही शहरों के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं। इसमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, बिलासपुर, हैदराबाद, रायपुर, लखनऊ और भुवनेश्वर के लिए विमानों का आवागमन हो रहा है। 10 जनवरी से उड़ानों की संख्या लगभग तीन गुनी हो जाएगी।
- चार राज्यों के 11 एयरपोर्ट पर होगी विमानों की पार्किंग
- 13 जनवरी से लागू हो जाएगी व्यवस्था, तैयारी शुरू
नंबर गेम
- 175 करोड़ रुपये से विस्तारित हो रहा है एयरपोर्ट
- 31 दिसंबर तक शुरू हो जाएगा परिचालन
- 850 टर्मिनल भवन की यात्री क्षमता
- 15 विमान अब एक साथ खड़े हो सकते हैं।
- 400 हुई कार पार्किंग की क्षमता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।