Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli Cut: नटखट चूहे ने काटा ऐसा तार, बिजली उपकेंद्र में हो गया धमाका, 15 हजार घरों की आपूर्ति ठप

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 01:03 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बड़हलगंज उपकेंद्र में एक चूहे ने तार काट दिया जिससे बिजली उपकेंद्र के अंदर तेज धमाका हो गया। इस धमाके में 15 हजार घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। बिजली कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में जुटे हैं। गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई मौजूद नहीं था।

    Hero Image
    बिजली विभाग के कर्मचारी आपूर्ति बहाल करने में जुटे हुए हैं। जागरण

    जागरण संवाददाता, गोरखपुर। बड़हलगंज उपकेंद्र में मंगलवार रात तकरीबन आठ बजे धमाका हो गया। पता चला कि फीडर के पैनल में घुसे चूहे ने तार काट दिया था। धमाका के कारण बड़हलगंज उपकेंद्र तो बंद ही हुआ, 132 केवी पारेषण उपकेंद्र बड़हलगंज से भी कुछ देर के लिए आपूर्ति पर असर पड़ा। डेरवा उपकेंद्र की भी आपूर्ति ठप हो गई। दो उपकेंद्र बंद होने से तकरीबन 15 हजार घरों में अंधेरा छा गया। समाचार लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़हलगंज संवाददाता के अनुसार रात में बिजलीकर्मी फीडर रूम से बाहर बैठे थे। अचानक धमाका हुआ तो भगदड़ मच गई। फीडर रूम में धुआं भर गया। बिजलीकर्मियों ने अभियंताओं को सूचना देने के साथ ही बाहर से ले आकर बालू फेंकना शुरू कर दिया। थोड़ी देर बाद धुआं निकला तो सभी अंदर गए। जांच में पता चला कि करंट ट्रांसफार्मर और पोटेंशियल ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ था।

    जेई धनंजय सिंह ने बताया कि फीडर रूम में पहुंचकर जांच की गई तो चूहा मरा मिला। आपूर्ति बहाल करने में कर्मचारी जुटे हैं। उच्चाधिकारियों को भी सूचना दी जा चुकी है। यदि स्थानीय कर्मचारियों से गड़बड़ी ठीक नहीं हो पाएगी तो शहर से कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।

    इसे भी पढ़ें-विदेश गए शख्स की हो गई थी मौत, अब छह महीने बाद शव मिलने से लोग सन्न

    20 एमवीए है क्षमता

    बड़हलगंज उपकेंद्र की क्षमता 20 एमवीए है। डेरवा उपकेंद्र की क्षमता पांच एमवीए है। दोनों उपकेंद्र बंद होने से उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। मोबाइल फोन भी डिस्चार्ज हो गए।

    तारामंडल क्षेत्र में बिजली के लिए परेशान रहे उपभोक्ता

    तारामंडल क्षेत्र में सोमवार देर रात से मंगलवार शाम तक बिजली का संकट रहा। बिलंदपुर व इंद्रानगर में सोमवार रात तकरीबन दो बजे केबल में गड़बड़ी के कारण आपूर्ति ठप हो गई। इस कारण तीन सौ से ज्यादा घरों में दिक्कत हुई। बिजली न होने के कारण सुबह पानी के लिए लोग परेशान रहे।

    इसे भी पढ़ें- MahaKumbh 2025: देश से 20 शहरों के लिए महाकुंभ विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

    मंगलवार को सुबह तकरीबन 11 बजे बिजली आई तो पारेषण की ओर से शटडाउन का समय हो गया। दोपहर बाद तीन बजे बिजली आई तो फिर गड़बड़ी के कारण आपूर्ति ठप हो गई। इधर, भगत चौराहा पर वाहन की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त होने से कैलाशपुरी फीडर काफी देर तक बंद रहा। इस कारण सुबह 11 बजे से शाम तकरीबन छह बजे तक उपभोक्ता परेशान रहे।