MahaKumbh 2025: देश से 20 शहरों के लिए महाकुंभ विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। रेलवे ने तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन की दिशा में 20 और मेला विशेष ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इन सभी की समय सारिणी भी रेलवे ने साझा की है। इसमें मैसूर से लेकर कामाख्या तक और वलसाड़ से लेकर राजकोट तक अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें शामिल हैं जो अलग-अलग तिथियों पर महाकुंभ के दौरान चलेंगी।

जागरण संवाददाता, प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान तीन हजार से अधिक विशेष ट्रेनों के संचालन की दिशा में रेलवे ने 20 और मेला विशेष ट्रेनों की सूची जारी कर दी है। इन सभी की समय सारिणी भी रेलवे ने साझा की है। इसमें मैसूर से लेकर कामाख्या तक और वलसाड़ से लेकर राजकोट तक अलग-अलग शहरों के लिए ट्रेनें शामिल हैं, जो अलग-अलग तिथियों पर महाकुंभ के दौरान चलेंगी। सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ये विशेष ट्रेनें चलेंगी
- 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
- 05611/05612 कामाख्या-टूंडला-कामाख्या कुंभ विशेष
- 04153/04154 कानपुर सेंट्रल-भागलपुर साप्ताहिक कुंभ मेला विशेष
- 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर एक्सप्रेस विशेष ट्रेन
- 05811/05812 नाहरलगुन-टूंडला-नाहरलगुन कुंभ विशेष ट्रेन
- 08057/08058 टाटानगर-टूंडला-टाटानगर कुंभ विशेष ट्रेन
- 08067/08068 रांची-टूंडला-रांची कुंभ विशेष ट्रेन
- 03219/03220 पटना-प्रयागराज-पटना कुंभ विशेष ट्रेन
- 03689/03690 गया-प्रयागराज-गया कुंभ विशेष ट्रेन
- 09031/09032 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना कुंभ विशेष ट्रेन
- 09029/09030 विश्वामित्री-बलिया-विश्वामित्री कुंभ विशेष ट्रेन
- 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड कुंभ विशेष ट्रेन
- 09017/09018 वापी-गया-वापी कुंभ विशेष ट्रेन
- 09413/09414 साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ विशेष ट्रेन
- 09555/09556 भावनगर टर्मिनल-बनारस-भावनगर टर्मिनल कुंभ विशेष ट्रेन
- 09421/09422 साबरमती-बनारस-साबरमती (वाया गांधीनगर) कुंभ विशेष ट्रेन
- 09403/09404 अहमदाबाद-जंघई-अहमदाबाद कुंभ विशेष ट्रेन
- 09537/09538 राजकोट-बनारस-राजकोट कुंभ विशेष ट्रेन
- 09591/09592 वेरावल-बनारस-वेरावल कुंभ विशेष ट्रेन
इसे भी पढ़ें-सरकारी जमीन बेचने पर तिर्वा राजघराने के देवेश्वर नारायण समेत 3 पर रिपोर्ट, 70 बीघा जमीन की करोड़ों में हुई बिक्री
प्रमुख स्नान पर्वों पर महाकुंभ मेला मित्र रहेंगे तैनात
खुल्दाबाद स्थित एसीपी कोतवाली के कार्यालय में मंगलवार को सिविल डिफेंस, जनप्रतिनिधियों व व्यापारियों की बैठक हुई। इसमें महाकुंभ मेला को सकुशल संपन्न कराने आदि को लेकर विचार-विमर्श किया गया। प्रमुख स्नान पर्वों पर प्रत्येक स्थान पर 10-10 और पांच-पांच की संख्या में महाकुंभ मेला मित्र उपस्थित रहेंगे।
सिविल डिफेंस के लोग एवं डीसीपीसी के लोग अपने यूनिफार्म में श्रद्धालुओं का सहयोग करेंगे। सिविल डिफेंस के रौनक गुप्ता ने कहा कि महाकुंभ में निगरानी समिति गठित की जाए। इसके अलावा कई और बिंदुओं पर एसीपी मनोज सिंह ने सुझाव मांगे। बैठक में तस्लीमुद्दीन, कुसुमलता, नेम यादव, जिया उबैद, रोचक दरबारी, आजम, रमीज, वजीर खान, अनिल दुबे आदि रहे।
हरियाणा के राज्यपाल को दिया महाकुंभ का निमंत्रण
उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन में राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी के साथ हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की। उन्हें मां गंगा, यमुना और सरस्वती के तट पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने जा रहे दिव्य, भव्य एवं नव्य महाकुंभ के लिए आमंत्रित किया।
इसे भी पढ़ें-सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को जनवरी में मिल सकती है खुशखबरी, UPPSC जारी करेगा 2025 का भर्ती कैलेंडर!
चंडीगढ़ में भव्य रोड शो का भी आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में नागरिकों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों और सांस्कृतिक समूहों ने हिस्सा लिया। मंत्री नन्दी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने विरासत के साथ विकास के मंत्र को अपनाया है।
कुंभ भारत की समृद्ध विरासत एवं परंपरा का शाश्वत प्रतीक है। महाकुंभ 2025 ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को सशक्त करते हुए भारत की सांस्कृतिक चेतना को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। हरियाणा की सहभागिता इस आयोजन को ओर भी गौरवशाली बनाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।